
नशे में धुत युवक
महाराष्ट्र के पुणे में लगातार रईस शराबियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां अमीर बिल्डर के नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर दो लोगों पर पोर्श कार चढ़ा दी थी। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अहम बात यह है कि आरोपी को जज ने निबंध लिखने की सजा सुनाई थी। इसके बाद बवाल हुआ तो आरोपी के पिता और दादा पर भी कार्रवाई हुई, लेकिन मामला ठंडा पड़ते ही उसे रिहा कर दिया गया। अब एक बार फिर पुणे में नशे में धुत अमीरजादे का वीडियो सामने आया है।
वीडियो अश्लील होने के कारण उसे नहीं दिखाया जा सकता। वीडियो में एक युवक शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है और वह बीच सड़क पर पेशाब कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुणे के येरवडा इलाके में स्थित शास्त्री चौक का है, जहां BMW कार से उतरकर सड़क के बीच एक युवक शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं के सामने पेशाब कर ने लगा।
राहगीर ने बनाया वीडियो
युवक की अश्लील हरकत को देख यहां से बाइक पर गुजरने वाले एक व्यक्ति ने रुक कर अपना मोबाइल फोन निकाला और युवक की इस अश्लील हरकत को रिकॉर्ड करना शुरू किया। इस दौरान शराब के नशे में धुत युवक कई बार मोबाइल कैमरे के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। BMW कार में उसका एक साथी भी नशे में धुत होकर बैठा हुआ था जो अपना वीडियो मोबाईल फोन में रिकॉर्ड होता हुआ देख शराब की बोतल छुपाने लगा। इसके बाद दोनों कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। भागते हुए भी नशे में धुत युवक तेज गति से कार चला रहे थे।
नहीं दर्ज हुआ मामला
इस घटना को लेकर अब तक तो कोई भी मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर युवक का ये अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद अब येरवडा पुलिस आलीशान BMW कार के RTO रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी युवक को ढूंढने में लगी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “वीडियो के बारे में सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। महंगी कार में दो व्यक्ति थे और वे नशे में लग रहे थे। राहगीरों द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिए मना करने के बाद वे भाग गए। हम दोनों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।”
(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)