
युवक से मारपीट करते परिजन
मध्य प्रदेश के मुरैना में परिजनों की पिटाई के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को देख रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।
ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम मृतक का पोस्टमार्टन करेगी। मामला मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गांधी कॉलोनी का है। यहां शनिवार रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके परिजन मिलकर उसे बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई करने वाली लड़की के हाथ में डंडा है और अन्य लोग पीड़ित को पकड़े हुए हैं।
वायरल वीडियो भी जांच में शामिल
सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पारिवारिक कारणों के चलते युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम व मर्ग जांच में आये तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल कर लिया है।
(मुरैना से उपेंद्र गौतम की रिपोर्ट)