
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।
चैम्पियन्स ट्रॉफी का बीते दिन फाइनल मैच था। भारत के सामने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम थी, लेकिन इसके बावजूद भारत ने शानदार अंदाज में खेलते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त दी और इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। रवींद्र जडेजा ने विनिंग रन बनाया और जैसे ही भारती की जीत का वो पल आया तो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली उछल पड़े और पत्नि अनुष्का संग सेलिब्रेट करते नजर आए, लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस उदास दिखी थीं उनका चेहरा लटका हुआ था। पूरे मैच के दौरान अनुष्का के कई अलग-अलग भाव देखने को मिले।
उदास हो गई थीं अनुष्का
मैच की शुरुआत के दौरान ही वो तालियां बजाकर टीम इंडिया को चियर करती नजर आईं। उनके चेहर पर जोश और उत्साह देखने को मिला। ब्लू शर्ट ऑर शॉर्ट्स में उनका लुक काफी कूल था। वैसे जब विराट फील्ड पर आए तो अनुष्का को उनसे काफी उम्मीदें थीं। अनुष्का को लगा था कि उनके पति एक लंबी पारी खेलेंगे और खूब चौके-छक्के की बारिश करेंगे, लेकिन हुआ इससे विपरीत। विराट कोहली जब मैदान में उतरे तो बस तीन गेंदों पर एक रन बनाकर ही आउट हो गए। जैसे ही अंप्यार ने आउट करार दिया अनुष्का का चेहरा लटक गया। वो आंखें मीचती और होट पर उंगली रखे नजर आईं। उनके चेहरे का एक्सप्रेशन एक झटके में वायरल हो गया।
यहां देखें वीडियो
दोनों ने किया सेलिब्रेट
इसके बावजूद जब भारत विनिंग मोमेंट आया तो अनुष्का शर्मा एक्साइटेड नजर आईं। वो भारत की जीत को पति विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट करती दिखीं। रवींद्र जडेजा ने जैसे ही खेल खत्म किया वैसे ही विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की ओर दौड़े और गर्मजोशी से गले मिले। दोनों गले में हाथ डाले ही नीचे आए। इस मोमेंट से पहले अनुष्का ने बड़ी मुस्कान के साथ विराट कोहली का अभिवादन किया। ये मोमेंट काफी क्यूट था और अब इसकी वीडियो झलकियां वायरल होने लगी हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली।
एक्ट्रेस ने संवारे विराट के बाल
इसके अलावा भी दोनों फील्ड में भी रोमांटिक होते और जीत को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करते दिखे। विराट कोहली अपनी पत्नी के सामने जीत का उत्साह जाहिर करते नजर आए। इस दौरान अनुष्का भी उन्हें बार-बार गले लगाती, उनके बाल संवारती और उनके साथ ठहाके लगाकर हंसती दिखीं। ऐसे में मोमेंट पहले भी कई मौचों में दोनों के बीच देखने को मिले हैं। पहले भी अनुष्का इस तरह विराट को चियर अप करती नजर आई हैं।