वायनाड के आदमखोर बाघ की मौत, पोस्टमार्टम में पेट से निकले ‘महिला के बाल, कपड़े और बालियां’


मृत अवस्था में मिला बाघ।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS
मृत अवस्था में मिला बाघ।

वायनाड: केरल के वायनाड जिले में एक महिला की जान लेने वाला आदमखोर बाघ मृत अवस्था में मिला है। बता दें कि इस बाघ को पकड़ने के लिए तमाम टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा कई इलाकों में कर्फ्यू तक लगा दिया गया था। वहीं बाघ की तलाश की जा रही थी, इसी बीच वह मृत अवस्था में मिला। बाघ के पोस्टमार्टम के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया। बाघ के पेट में महिला के बाल, कपड़े और बालियां पाई गई हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। 

गर्दन पर मिले चोट के ताजा निशान

दरअसल, कुछ दिन पहले बाघ ने जंगल के पास कॉफी बीन्स इकट्ठा करने गई महिला पर हमला कर दिया था। इस मादा बाघ की उम्र चार से पांच वर्ष बताई जा रही है। सोमवार को वन्यजीवकर्मियों के एक दल ने उसे पिलाकावु में एक घर के पीछे बेसुध पाया। बाघ का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद वन अधिकारियों ने बताया कि बाघ की गर्दन पर ताजा एवं गहरे घाव पाए गए हैं, जिसके कारण उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि जंगल में एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष के दौरान ये चोटें आईं। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह वही बाघ है, जिसने शनिवार को पंचराकोली क्षेत्र में राधा नामक महिला को मार दिया था। 

महिला के बाल, कपड़ और बालियां मिलीं

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ के पोस्टमार्टम के दौरान उसके पेट में महिला के बाल, कपड़े और बालियां पाई गई हैं। इससे पहले महिला की मौत से क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके कारण राज्य सरकार ने बाघ को ‘आदमखोर’ घोषित कर दिया था और उसे मारने का आदेश दिया था। मुख्य वन संरक्षक (उत्तरी सर्किल) केएस दीपा ने कहा कि अनुभवी चिकित्सकों के एक विशेषज्ञ पैनल ने बाघ का पोस्टमार्टम किया और प्रोटोकॉल के अनुसार प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह आई सामने, शूटर ने पुलिस को बताया कि अनमोल विश्नोई ने क्यों दिया था हमले का आदेश

केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे हरियाणा के सीएम, चुनाव आयोग भी जाएगी भाजपा

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *