भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच हराकर चैपियंस टॉफी अपने नाम कर ली है। करीबन 12 के साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने यह टॉफी जीती जिसके बाद पूरे देश में जमकर सेलिब्रेशन हुआ। देश के कोने-कोने से इसके कई वीडियोज सामने आए। इन्हीं वीडियोज के आड़ में एक वीडियो और शेयर किया गया कि अफगानिस्तान में भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो फर्जी पाया गया।
क्या किया गया दावा? Image Source : X
INDIA TV Fact Check
सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें अफगानिस्तान के नागरिक जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कैप्शन में दावा किया कि भारत चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में जोर से जश्न मनाया गया। पूरे चैंपियन ट्रॉफी में केवल अफ़ग़ानिस्तान भारत के साथ था इन सभी को दिल से रिस्पेक्ट हे इनको। हिंदुस्तानी और अफगानी भाई भाई
एक और यूजर ने लिखा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया। अफ़गानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कुटी जा रही है कि भारत एक काफिर देश होते हुए भी मुस्लिम अफ़गानियों को अपना मित्र बना लिया है।
क्या निकला पड़ताल में?
वीडियो में हमारी नजर दिख रहे वाटरमार्क पर गई, जिसमें इंस्टाग्राम का लोगो और Zekri.Zeer लिखा हुआ है। इसके बाद हमने इस यूजर आईडी को इंस्टाग्राम पर खोजा तो हमें एक हू-ब-हू वीडियो मिला। जिसमें एक कैप्शन और कुछ हैशटैग लिखे हुए मिले। कैप्शन में लिखा गया कि अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत। कैप्शन के साथ कुछ हैशटैग इस्तेमाल किए गए थे जिसमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड का नाम लिखा हुआ था। फिर हमने कमेंट में जाकर देखा तो मामला पूरी तरीके साफ हो गया। कमेंट में एक पाकिस्तानी यूजर ने भी दावा किया उसने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ यह मुकाबला देखा है। अफगानी टीम ने अच्छा खेला।
फिर हमें वीडियो पर पोस्ट किए गए दिन की तारीख 27 फरवरी लिखा हुआ मिला। बता दें कि 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्राफी के लिए ग्रुप स्टेज मैच था। बता दें कि अफगानिस्तान का यह पहला मैच था और इग्लैंड को उन्होंने 8 रन से हराया था।
वहीं, चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच 9 मार्च को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इससे साफ होता कि यह वीडियो फाइनल मैच वाले दिन के आसपास का भी नहीं है।
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर अफगानिस्तान में भी जमकर सेलिब्रेशन हुआ, पूरी तरह गलत है। वायरल किया जा रहा वीडियो अफगानिस्तान का है जरूर लेकिन यह फाइनल मैच से करीबन 2 हफ्ते पहले यानी 27 फरवरी को पोस्ट किया गया। ऐसे यह वीडियो इंडिया की जीत के जश्न से संबंधित नहीं है।