करोड़पति कॉन्सटेबल सौरभ ने दिया बयान
मध्य प्रदेश के करोड़पति आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, जिसके घर से, कार से नोटों के पहाड़ और सोने चांदी की ईंटें बरामद हुई थीं, भोपाल के लोकायुक्त की टीम ने उसे और उसके सहयोगी चेतन गौर और शरद जायसवाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। 52 किलो सोने और 11 करोड रुपए कैश रखी गाड़ी का मालिक मध्य प्रदेश के करोड़पति कांस्टेबल सौरभ शर्मा के बाद सौरभ के दोस्त चेतन गौर को भी गिरफ्तार किया गया है। सौरभ शर्मा की तरह चेतन गौर को भी लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आठ पन्नों में लिखित 50 से ज्यादा सवालों की 4 घंटे तक सौरभ शर्मा से पूछताछ चली और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में पेशी से पहले सौरभ ने क्या क्या कहा…
– मेरे नाम समन है
– इस समन की तालीमी के लिए मैं आया हूं।
– लोकायुक्त ने मुझे बुलाया है आज तो मैं उसके लिए आया हूं।
– मैं तो हमेशा जांच में सहयोग कर रहा था।
– मेरे घुटनों में प्रॉब्लम थी इसलिए आज आया हूं।
– मुझे जो तारीख दी थी उसमे ही आया हूं।
– मैं कंपनी में डायरेक्टर था जिसमें चेतन जी भी मेरे साथ डायरेक्टर थे।
– कंपनी का जो पूरा हिसाब किताब है वो व्हाइट में है इसके अलावा कुछ भी नहीं है।
– मेरा संबंध अविरल कंपनी से है उसकी जानकारी दूंगा।
– मेरे घर पर भी रेड हुई लेकिन उसमे कुछ मिला नहीं था।
देखें वीडियो
सौरभ की मांगी गई रिमांड
लोकायुक्त पुलिस ने कहा कि जांच में सौरभ शर्मा सहयोग कर रहा है और सौरभ शर्मा के तीसरे साथी शरद जायसवाल के भी लोकायुक्त की गिरफ्त में होने की खबर है। सौरभ शर्मा की लोकायुक्त ने सात दिन की रिमांड मांगी है। रिमांड का सौरभ के काउंसलर हरीश मेहता ने विरोध किया। सौरभ मामले में बहस समाप्त हो गई है। सह आरोपी से सामने रहकर इन्वेस्टिगेशन करना है इसलिए रिमांड चाहिए।