क्रिकेट खेलते समय बच्चों में झगड़ा हुआ।
राजस्थान के जोधपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ा तो एक बच्चे को बाकी बच्चों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में बच्चे की जान चली गई। घटना 25 जनवरी की जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी की है। बच्चे को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बच्चे को सिर में चोट लगी
दरअसल, 25 जनवरी को मानसरोवर कॉलोनी में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान दो बच्चों के बीच अचानक झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े के बीच कुछ अन्य बच्चों ने मिलकर एक बच्चे, मौलिक दवे को स्टंप से पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मौलिक को अन्य बच्चों ने स्टंप से ताबड़तोड़ मारा, जिससे उसके सिर में कई बार चोट लगी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
मौलिक दवे को पीटने के बाद सभी आरोपी बच्चे मौके से फरार हो गए। मौलिक को चोट लगने की जानकारी उसके परिवार को मिली। वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया। हालांकि, इलाज के बावजूद मौलिक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया।
ऑपरेशन के बावजूद नहीं बचाया जा सका
महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसमें बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन वह इलाज के दौरान जान गंवा बैठा। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- चंद्रशेखर व्यास)
ये भी पढ़ें-