
रोहित शेट्टी के साथ अदिति शर्मा।
शादी और फिर तलाक फिल्मी दुनिया में होते रहते हैं, लेकिन आज जिस तलाक के बार में बात करने जा रहे हैं वो सिर्फ शादी के चार महीने बाद ही होने जा रहा है। ‘अपोलोना’ में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अदिति शर्मा विवादों में घिर गई हैं। अभिनीत कौशिक ने उन्हें लेकर खुलासा किया है और बताया कि बीते साल दोनों ने नवंबर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन अब वे अलग होने जा रहे हैं। अभिनीत ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अब सिर्फ चार महीनों में ही दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या हो गया, चलिए आपको बताते हैं।
अब हो रहा तलाक
इंडिया फोरम के साथ बातचीत में अभिनीत और उनके कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी ने दावा किया कि शादी से पहले वे कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। उन्होंने इस गुपचुप शादी की तस्वीरें भी साझा कीं। अदिति ने कथित तौर पर शादी को गुप्त रखने पर जोर दिया था। राकेश शेट्टी ने कहा, ‘अभिनीत और अदिति ने 12 नवंबर 2024 को एक्ट्रेस के कहने पर एक बेहद गुप्त विवाह समारोह में शादी कर ली। उन्होंने अपने गोरेगांव स्थित घर में शादी की और 6 महीने पहले साथ रहने के लिए 5 BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया था, वे पिछले 4 सालों से उसी में रह रहे थे।’
गुपचुप की थी शादी
अभिनीत कौशिक ने साझा किया कि वह शुरू में तैयार नहीं थे और शादी को लेकर संदेह महसूस कर रहे थे। अदिति शर्मा के डेढ़ साल तक जोर देने के बाद, वह आखिरकार मान गए। उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी एक शर्त थी कि उनके करियर की वजह से बाहर किसी को पता न चले, क्योंकि शादी को फिल्मी दुनिया में बहुत अच्छा नहीं समझा जाता और आप जानते हैं कि जीवन साथी के रूप में आप अपने साथी के लिए कुछ भी करते हैं, चाहे वह कुछ भी हो आप उनके करियर और हर चीज में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं। इसलिए मैंने उनकी कही हर बात मान ली। हम किसी को नहीं बता सकते, हम अपने दोस्तों को नहीं बता सकते, हम अपने रिश्तेदारों को नहीं बता सकते, लोग हमारी शादी के बारे में नहीं जान सकते लेकिन हमें शादी करनी है और मैंने कहा ठीक है, चलो करते हैं। हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी की। हमारे पास दो पंडित थे, उचित रीति-रिवाज से शादी हुई। मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं।’
यहां देखें पोस्ट
पति का दावा, को-स्टार संग अफेयर
अभिनीत कौशिक और उनकी कानूनी टीम ने दावा किया कि जब उन्हें अदिति शर्मा के ‘अपोलोना’ को-एक्टर समर्थ्य गुप्ता के साथ कथित संबंध का पता चला तो चीजें बदसूरत हो गईं और यहां तक कि उन्हें रंगे हाथों पकड़ भी लिया।’ इसके बाद उनकी कानूनी टीम ने कदम बढ़ाया और अदिति और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने कथित तौर पर शादी की वैधता से इनकार किया इसे झूठी शादी करार दिया। अभिनीत कौशिक और उनकी कानूनी टीम ने आगे आरोप लगाया कि अदिति शर्मा और उनके परिवार ने अलग होने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की। फिलहाल दोनों अब अलग रह रहे हैं। मारपीट के बाद दोनों ने घर छोड़ दिया है।