महाकुंभ में डुबकी लगाते प्रकाश राज की तस्वीर वायरल, FAKE फोटो देख एक्टर बोले- ‘अंजाम भुगतना पड़ेगा’


prakash raj

Image Source : X
प्रकाश राज ने फेक फोटो पर जताई नाराजगी

महाकुंभ के चलते हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। इसी बीच महाकुंभ में भगदड़ की एक दुखद खबर सामने आई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। कई जाने-माने अभिनेता भी महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों रेमो डिसूजा, सपना चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारों ने महाकुंभ से अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर किए। अब अभिनेता प्रकाश राज की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये बात और है कि ये अभिनेता की फर्जी तस्वीर है।

प्रकाश राज की फर्जी तस्वीर वायरल

जी हां, सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कई फर्जी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं और अब साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज इसका शिकार हुए हैं। उनकी एक फेक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। अब इस फेक फोटो पर खुद प्रकाश राज ने प्रतिक्रिया दी है और ऐसे लोगों को सख्त वॉर्निंग दी है, जो अभिनेता की फेक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

प्रकाश राज का पोस्ट

वायरल फेक फोटो शेयर करते हुए प्रकाश राज ने ऐसे लोगों को सख्त कदम उठाने की वॉर्निंग दी है, जो उनकी फोटो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अभिनेता महाकुंभ पहुंचे थे। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फेक न्यूज अलर्ट… कट्टरपंथियों और ‘फेकू महाराज’ की कायर सेना का आखिरी सहारा है झुकना और फेक न्यूज फैलाना.. यहां तक ​​कि उनके पवित्र समारोह के दौरान भी.. कितनी शर्म की बात है.. जोकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.. अंजाम का सामना करेने के लिए तैयार रहो।’

ये सितारे पहुंचे प्रयागराज

दरअसल, प्रकाश राज की महाकुंभ मेले से तस्वीर वायरल हो रही है, जबकि अभिनेता प्रयागराज गए ही नहीं। ऐसे में अभिनेता ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। दूसरी तरफ कई बॉलीवुड सितारे हैं जो अब तक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जा चुके हैं। इनमें अदा शर्मा, गुरु रंधावा, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा और शंकर महादेवन सहित कई सितारे प्रयागराज पहुंचे और पवित्र संगम में डुबकी लगाई। हाल ही में क्रिस मार्टिन भी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ प्रयागराज पहुंचे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *