
थार हादसे से पहले शख्स की हुई थी लड़ाई
नोएडा का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स जो थार में बैठा हुआ है, वो तेजी से थार चलाते हुए जा रहा है। उसकी थार कितनी बाइक और स्कूटी से टकरा रही है, उन वाहनों का क्या हो रहा है, किसी इंसान को चोट लग रही है या नहीं, इन सभी चीजों की परवाह किए बिना वो थार को भगाते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया गया जिसे आपने भी देखा ही होगा। लेकिन अब एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें पता चल रहा है कि उस कांड से पहले क्या हुआ है। आइए आपको बताते हैं।
वीडियो में क्या नजर आया?
जिस थार चालक का वीडियो वायरल हो रहा है वो अपनी गाड़ी में एसेसरीज का काम करवाने के लिए एक दुकान में गया था। वहां पर उस आदमी की दुकान वाले से कुछ बहस हो गई थी और फिर यह बहस इतनी तेज हो गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में नजर आता है कि वो दुकान वाले को थप्पड़ मार देता है और फिर क्या था, दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है। वहां कुछ दूसरे लोग पहुंचकर उनकी लड़ाई को रुकवाते हैं। लेकिन इसके बाद वहां धीरे-धीरे लोग जमा होने लगे।
यहां देखें वह नया वीडियो
थार से वाहनों को टक्कर मारते हुए भागने वाली घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उस शख्स का नाम सचिन लोहिया है और वो एक स्टूडेंट है। सचिन ने बताया कि वहां पर जमा होती भीड़ को देखकर वह घबरा गया था और इसके बाद वो अपनी थार को लेकर वहां से रॉन्ग साइड में लेकर भाग गया। उसने यह भी बताया कि जब वो भागने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके।
यहां देखें उस घटना का वीडियो
ये भी पढ़ें-
नोएडा में थार का कहर: जानलेवा स्टंट करते हुए बाइक-स्कूटी को मारी टक्कर, देखें डरावना Video
गोंडा की ‘गोल्डन गुजिया’ के बारे में सुना? कीमत सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन