Personal Finance tips : रिटायरमेंट के लिए जुटाना है पैसा? म्यूचुअल फंड में 15x15x15 के फॉर्मूले के साथ करें निवेश


इन्वेस्टमेंट टिप्स

Photo:FILE इन्वेस्टमेंट टिप्स

Personal Finance Tips : कई बार हम शेयर मार्केट या किसी दूसरे निवेश विकल्प में पैसा तो लगा रहे होते हैं, लेकिन अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है। अगर आप कुछ पर्सनल फाइनेंस टिप्स को फॉलो करें, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वैल्थ मैनेजर्स के दिए ऐसे कई टिप्स आपको मिल जाएंगे। ऐसा ही एक फॉर्मूला 15x15x15 का भी है। रिटायरमेंट प्लानिंग में यह फॉर्मूला आपके काफी काम आएगा। आइए जानते हैं कि यह फॉर्मूला क्या कहता है।

क्या है 15x15x15 का फॉर्मूला?

15x15x15 के फॉर्मूले में आपको किसी 15% औसत रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये की एसआईपी करानी होगी। आप इस फॉर्मूले से एसआईपी कराते हैं, तो आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन जाएंगे। इस फॉर्मूले से आप 15 साल में ही 1.01 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। इस पैसे से आप घर खरीद सकते हैं या अपने रिटायरमेंट फंड के लिये रख सकते हैं।

20 साल तक जारी रखें तो कितने जमा होंगे?

अगर आप अपने इस निवेश को 15 के बजाय 20 साल तक जारी रखते हैं, तो आपके पास 2.27 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। मान लीजिए आप 40 साल की उम्र में यह निवेश शुरु करते हैं, तो 60 साल की उम्र में यानी रिटायरमेंट के समय आपके पास 2.27 करोड़ रुपये का फंड होगा। ध्यान रखें कि रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी कम उम्र में शुरू की जाए, उतना बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर आप यह निवेश 25 साल की उम्र में ही शुरू कर देते हैं, तो 45 साल की उम्र में आपके पास 2.27 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे और आप एक शानदार जीवन जी सकते हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *