
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक नाव पलटने से 15 लोग नदी में डूब गए। इनमें से तीन लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं और 12 लोग लापता हैं। सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि हादसा शारदा नहर में हुआ। यहां 15 लोग एक नाव में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। बीच में ही उनकी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, 12 लोग लापता हैं।