
बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई
चित्रदुर्गा: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई। इस हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है। संबंधित पुलिस अधिकारी के कार्रवाई की मांग की है।
सब इंस्पेक्टर ने मारा थप्पड़
जानकारी के अनुसार टुमकुरु जिले के मधुगिरि के बीजेपी नेता हनुमंते गौड़ा कल रात चित्रदुर्गा में रात के खाने के बाद वापस लौट रहे थे, उस समय पेट्रोलिंग कर रहे पीएसआई गाडिलिंगप्पा ने उन्हें रोका दोनों में बहस हुई जिसके बाद पहले सब इंस्पेक्टर ने BJP नेता पर हाथ चलाया और फिर BJP नेता ने भी SI को थप्पड़ मार दिया, दोनों के बीच हाथापाई की ये तस्वीर वायरल हो गयी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
BJP ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारी ने अपने बचाव में कहा कि हनुमंते गौड़ा ने उन्हें गाली दी जिसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।