CISF कांस्टेबल भर्ती में कितनी मिलेगा सैलरी? आवेदन आज से शुरू


CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

Image Source : FILE
CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

CISF Constable Recruitment: फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF में निकली कांस्टेबल/ड्राइवर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार इसके लिए 4 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 1124 पदों को भरा जाएगा।

क्या है एलिजिबिलिटी?

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • अधिसूचना के अनुसार, आयु सीमा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण कट-ऑफ तिथि उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 04/03/2025 होगी।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये – 69,100 रुपेय तक सैलरी(प्रतिमाह) मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को कई और अलाउंसेज भी मिलेंगे।  

CISF Constable Recruitment: कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।  

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CT-Driver-DCPO 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें । 
  • अब एक अलग विंडो खुल जाएगी। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आप को पहले रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को पूरा भरें और उसे सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिसकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें- 

गैस जलाने पर नीली रंग की आग क्यों निकलती है?

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *