AI, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर चीन-अमेरिका तक, लोकसभा में राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें, यहां पढ़िए


लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण

Image Source : PTI
लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का जिक्र किया। वहीं, उन्होंने कहा कि डेटा का नियंत्रण चीन के पास है, इसलिए वह हमारी सीमा में घुसा है। यहां पढ़िए, राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें- 

  1. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी हमारी सीमा में घुसे हुए हैं। यह एक तथ्य है। चीन हमारे क्षेत्र में क्यों घुसे हुए हैं, इसका कारण महत्वपूर्ण है। चीन हमारे देश में इसलिए बैठा है, क्योंकि ‘मेक इन इंडिया’ असफल हो चुका है।”
  2. राहुल ने कहा, “चीन इसलिए यहां बैठा है, क्योंकि भारत उत्पादन करने से मना कर रहा है और मुझे चिंता है कि भारत इस क्रांति को एक बार फिर से चीनी कंपनियों को सौंपने जा रहा है। जब हम चीन से युद्ध लड़ेंगे, तो हम चीनी इलेक्ट्रिक मोटर्स, चीनी बैटरियों और चीनी ऑप्टिक्स से लड़ रहे होंगे और हमें चीनी मोटर्स, चीनी ऑप्टिक्स और चीनी बैटरियां खरीदनी पड़ेंगी।”
  3. राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास एक रणनीतिक साझेदार है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका कहा जाता है। यह साझेदारी इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि भारत और अमेरिका मिलकर इस क्रांति का लाभ कैसे उठा सकते हैं। भारत संयुक्त राज्य अमेरिका जितना ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिकी बिना हमारी मदद के एक औद्योगिक प्रणाली नहीं बना सकते। अमेरिकी वह सब कुछ नहीं कर सकते, जो भारत कर सकता है, क्योंकि उनकी लागत संरचना हमारी तुलना में कहीं अधिक महंगी है। हम वह चीजें बना सकते हैं, जिन्हें अमेरिकी कभी सोच भी नहीं सकते।”
  4. कांग्रेस सांसद ने कहा, “किसी भी देश को बुनियादी रूप से दो चीजें व्यवस्थित करनी होती हैं, एक है उपभोग को व्यवस्थित करना और दूसरी है उत्पादन को व्यवस्थित करना। उपभोग को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका सेवाएं हैं। वहीं, उत्पादन को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका मैन्युफैक्चरिंग है, लेकिन उत्पादन केवल मैन्युफैक्चरिंग से कहीं अधिक है। हम एक देश के रूप में उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे हैं। हमारे पास कुछ बेहतरीन कंपनियां हैं जो उत्पादन को व्यवस्थित करने की कोशिश करती हैं। असल में हमने उत्पादन का संगठन चीनी कंपनियों को सौंप दिया है। यह मोबाइल फोन, भले ही हम कह रहे हैं कि इसे भारत में बनाया जाता है, यह सच नहीं है। यह फोन भारत में असेंबल किया जाता है, लेकिन इसके सभी घटक चीन में बने हैं, हम चीन को टैक्स दे रहे हैं।”
  5. राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था, मुझे लगता है यह अच्छा विचार था। इसका परिणाम आपके सामने है, मैन्युफैक्चरिंग (निर्माण) 2014 में जीडीपी का 15.3% थी, जो अब घटकर 12.6% हो गई है, जो पिछले 60 वर्षों में निर्माण का सबसे कम हिस्सा है। मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने कोशिश नहीं की। मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।”
  6. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “हालांकि, हम विकसित हुए हैं, हमने तेजी से विकास किया है, अब थोड़ा धीमा विकास हो रहा है, लेकिन हम बढ़ रहे हैं। एक सामान्य समस्या जो हमें सामना करना पड़ा है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाए। न तो यूपीए सरकार और न ही वर्तमान एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में स्पष्ट उत्तर दिया है।”
  7. लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, “मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनने में मुझे काफी कठिनाई हुई, क्योंकि जो बातें कही जा रही थीं, वे पिछले बार और उससे पहले भी मैंने सुनी थीं। यह सरकार द्वारा किए गए कामों की एक ही लंबी सूची थी।” 
  8. राहुल गांधी ने कहा, “मुझे याद है चुनावों से पहले आप (बीजेपी) कह रहे थे ‘400 पार’ और आप यह कह रहे थे कि आप इस (संविधान) को बदल देंगे। तब मुझे खुशी हुई थी यह देखना कि प्रधानमंत्री अंदर आए और फिर उन्हें संविधान के सामने अपना सिर झुकाने के लिए मजबूर होना पड़ा, यह कांग्रेस के सभी लोगों के लिए गर्व का क्षण था कि हमने प्रधानमंत्री और पूरे देश को यह समझाया कि कोई भी ताकत इसे छूने की हिम्मत नहीं करेगी। मुझे पता है कि RSS ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया। मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली थी। उन्होंने कहा है कि यह निरर्थक है। हम कभी भी आपके इस सपने को पूरा नहीं होने देंगे। यह संविधान हमेशा भारत पर राज करेगा।”
  9. राहुल गांधी ने कहा, “लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बात करते हैं, लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है, क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है। बिना डेटा के AI का कोई मतलब नहीं है। और अगर हम आज के डेटा को देखें, तो एक बात बिल्कुल साफ है। दुनिया के उत्पादन प्रणाली से निकलने वाला हर एक डेटा, जो इस फोन को बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, जो इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, जो आज दुनिया के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने के लिए इस्तेमाल होता है, वह डेटा चीन के पास है। और उपभोग डेटा अमेरिका के पास है। चीन के पास इस क्षेत्र में भारत से कम से कम 10 साल का लीड है।”
  10. उन्होंने आगे कहा, “चीन ने पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट्स, मोटर्स, ऑप्टिक्स पर काम किया है और हम पीछे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारा बैंकिंग सिस्टम 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न हो, जो आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देतीं। लेकिन हमारा बैंकिंग सिस्टम खुला, गतिशील और छोटे और मझोले व्यवसायों और उन लाखों उद्यमियों के लिए सुलभ होगा, जो इस क्रांति में हिस्सा लेना चाहते हैं। हमारी विदेश नीति इस क्रांति को ध्यान में रखेगी। जब हम संयुक्त राज्य अमेरिका से बात करते हैं, तो हम अपने प्रधानमंत्री को अपने राज्याभिषेक के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने विदेश मंत्री को नहीं भेजेंगे, क्योंकि अगर हमारे पास उत्पादन प्रणाली होती और अगर हम इन तकनीकों पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते और आमंत्रित करते प्रधानमंत्री।”

ये भी पढे़ं-

राहुल गांधी ने चीन को लेकर दिया ऐसा बयान, संसद में मचा हंगामा, स्पीकर बोले- आपको सबूत पेश करना होगा

सुप्रीम कोर्ट ने BPSC अध्यक्ष की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर की सुनवाई, बिहार सरकार से मांगा जवाब

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *