विराट कोहली के बल्ले से सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना तय, पहली बार होगा बड़ा करिश्मा


Virat Kohli

Image Source : GETTY
विराट कोहली

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने 4-1 से T20I सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरेंगे। इस सीरीज के दौरान विराट की फॉर्म पर सभी की निगाहें लगी होंगी। हाल ही में विराट दिल्ली के लिए 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेले थे लेकिन सिर्फ 6 रन बना सके थे। ऐसे में फैंस को उनसे वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए कटक जाएगी। यहां 9 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इन तीनों ही मैचों में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर लगी होंगी। इस सीरीज में कोहली के निशाने पर भी कई बड़े कीर्तिमान होंगे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है। कोहली 14 हजार वनडे रन के आंकड़े से सिर्फ 94 रन दूर है। सीरीज के तीन मैचों में इस मुकाम तक पहुंचना कोहली के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। हालांकि फैंस चाहेंगे कि विराट पहले ही मैच में शतक जड़ इस रिकॉर्ड को हासिल करें। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन 

  • सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
  • कुमार संगकारा- 14234 रन
  • विराट कोहली- 13906 रन
  • रिकी पोंटिंग- 13704 रन
  • सनथ जयसूर्या- 13430 रन

विराट कोहली के बल्ले से वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना भी तय है। विराट वनडे में सबसे तेज 14000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। फिलहाल वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 350 वनडे पारियों में 14 हजार रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। बता दें, विराट कोहली ने 295 वनडे मैचों की 283 वनडे पारियों में 13906 रन बनाए हैं।

वनडे में सबसे तेज 14000 रन

  • सचिन तेंदुलकर- 350 
  • कुमार संगकारा- 378

यह भी पढ़ें:

धाकड़ खिलाड़ी ने 24 घंटे के भीतर 2 देशों में खेला मैच, तय किया 3500 किमी. से ज्यादा का सफर

टीम इंडिया के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की ऑस्ट्रेलिया में धूम, जीता ये बड़ा अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *