यूपी में कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल


Amethi, Amethi News, Amethi Latest News, Truck Train Collision
Image Source : X
अमेठी में ट्रेन और कंटेनर ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक मालगाड़ी और कंटेनर ट्रक की टक्कर में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ-वाराणसी (वाया सुलतानपुर) रेल खंड के रेलवे फाटक पर कंटेनर ट्रक और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। अधिकारियों द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनू चौधरी नाम के 28 वर्षीय ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण रेल खंड पर परिचालन बाधित हो गया था।

100 मीटर तक घिसटता गया था ट्रक

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 02:30 बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुई जब रेलवे फाटक खुला था और गेटमैन भी नहीं था। उसने बताया कि इसी दौरान फाटक को पार कर रहा ट्रक पटरी पर फंस गया और कंटेनर से मालगाड़ी टकरा गई। पुलिस ने बताया कि मालगाड़ी और कंटेनर के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया और पूरी तरह बर्बाद हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में कंटेनर का ड्राइवर सोनू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर किया गया

पुलिस ने बताया कि घायल ड्राइवर सोनू चौधरी को पहले इलाज के लिए जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना में रेल की पटरियों समेत विद्युत लाइन को भी भारी नुकसान हुआ है। टक्कर के बाद मालगाड़ी काफी देर तक रुकी रही और रेल यातायात बाधित रहा। लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने पटरियों और विद्युत लाइन को ठीक करने के बाद रेल यातायात बहाल करने की बात कही। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *