JEE main 2025 Answer key: जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा दी थी उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन परीक्षा की आंसर-की (पेपर-1) जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन विंडो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर-की जारी करने के साथ, इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी खोल दिया है। जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवार 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी(रात 11.50 बजे तक) तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।
आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपये का (नॉन रिफंडेबल) का भुगतान करना होगा।
JEE Main 2025 Session 1 Answer Key को कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 सेशन 1 आंसर-की वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में जेईई मेन 2025 सेशन 1 आंसर-की खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट भी ले लें।
यदि उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौतियां सही पाई जाती हैं, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। संशोधित फाइनल आंसर-की के आधार पर, परिणाम तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा। बता दें कि एजेंसी ने 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी (पेपर 1- बी.ई./बी.टेक) को और 30 जनवरी को (पेपर 2ए: बी.आर्क. और पेपर 2बी: बी प्लानिंग) जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा दे श भर के 289 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में आयोजित की थी।
ये भी पढ़ें- रेलवे ग्रुप डी भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी?