Google Pixel 9a भारत में हुआ लॉन्च, iPhone 16e को मिलेगी कांटे की टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स


Google Pixel 9a, Google Pixel 9a launch, Pixel 9a IP68 rating, Pixel 9a 5100mAh battery
Image Source : फाइल फोटो
गूगल ने भारत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। टेक जायंट गूगल ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली Google Pixel 9a को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में के लिए भी इसे पेश कर दिया है। गूगल ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में भर-भर के फीचर्स दिए हैं। Google Pixel 9a की मार्केट में सीधी टक्कर Apple के लेटेस्ट iPhone 16e से होने वाली है।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पास प्रीमियम सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। Google Pixel 9a में कंपनी ने  Google Tensor G4 चिपसेट दिया है जो कि डेली रूटीन वर्क के साथ साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग में यह आपको शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। आइए आपको इसकी प्राइसिंग और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

Google Pixel 9a की कीमत

Google ने Pixel 9a को भारतीय मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। इसके कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें Iris, Obsidian, Peony और Porcelain कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। कंपनी ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ लिमिटेड टाइम कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इसमें आप 3000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फिलहाल अभी गूगल की तरफ से इसकी सेल डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

iPhone 16e की बढ़ेगी मुसीबत

गूगल पिक्सल 9a का मुकाबला iPhone 16e से होने वाला है। iPhone 16e का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,900 रुपये है। वहीं एप्पल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये हैं। Google Pixel 9a का 256GB वेरिएंट iPhone 16e के 256GB वेरिएंट से करीब 20 हजार रुपये सस्ता है। ऐसे में यह फोन मार्केट में टफ कॉम्पिटिशन क्रिएट करने वाला है।

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Google Pixel 9a में कंपनी ने 6.3 इंच की POLED डिस्प्ले दी है। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रवाइड कराई गई है।
  3. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
  4. Google Pixel 9a में परफॉर्मेंस के लिए Tensor G4 चिपसेट मिलता है।
  5. इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है।
  6. Google Pixel 9a में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें  48+13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  8. Google Pixel 9a को पॉवर देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 23W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें- 5 Star रेटिंग वाले Split AC पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट, सस्ते में 1.5 टन एसी को खरीदने का मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *