करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, 28 ऐप्स में मिला SparkCat नाम का वायरस


Android malware, iOS malware, SparkCat malware, cryptocurrency wallet theft, Google Play Store

Image Source : फाइल फोटो
कई सारे ऐप्स में पाया गया खतरनाक वायरस।

अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पास आईफोन है तो वह वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है तो इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस समय एक नया वायरस स्मार्टफोन को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। यह मैलवेयर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही तरह के डिवाइसेस को अपना निशाना बना रहा है। इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। 

Kaspersky की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय कई सारे ऐप्स में एक बेहद खतरनाक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) को देखा गया है। SDK के इस खतरनाक वायरस का नाम SparkCat है। SDK इस समय गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store पर मौजूद कई सारे ऐप्स को अपना निशाना बना चुका है। अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो यह वायरस आपके पर्सनल डेटा को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

कई सारे ऐप्स में मिला SparkCat

SparkCat नाम का यह वायरस ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रांसेस को चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक SparkCat से इन्फेक्टेड ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से करीब 2.42 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। अब तक करीब 18 एंड्रॉयड ऐप्स और 10 iOS ऐप्स में SparkCat को पाया गया है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि ChatAi ऐप में भी SparkCat के पाए जाने की पुष्टि हुई है। अगर आपने इन्हें डाउनलोड किया है तो तुरंत अनइंस्टाल करके डिलीट कर दें।

फोन में मौजूद फोटो को स्कैन करता है

आपको बता दें कि यह मैलवेय यूजर के डिवाइस में मौजूद इमेज को स्कैन करता है और क्रिप्टो वॉलेट रिकवरी फ्रेज को चुराता है। अधिकांश यूजर्स अपने रिकवरी फ्रेज का स्क्रीनशॉट लेकर स्टोर कर लेते हैं। इन स्क्रीनशॉट को Sparkcat, Google ML Kit OCR के जरिए स्कैन करता है। यह कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह Chinese, Japanese, Korean, English, Czech, French, Italian, Polish, and Portuguese समेत कई भाषाओं के कुछ खास कीवर्ड्स को पहचानता है। 

यह भी पढ़ें- Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को बड़ी राहत, बिना रिचार्ज प्लान के फ्री में होगी कॉलिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *