Image Source : @DhallaRuby
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा में नए प्रधानमंत्री की रेस शुरू हो गई है। इस रेस में भारतीय मूल की रूबी ढल्ला भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वो किस्सा जब रूबी ढल्ला सिर्फ 10 साल की थीं और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।
Image Source : @DhallaRuby
50 वर्षीय रूबी ढल्ला बिजनेसवुमन, डॉक्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और कनाडा में तीन बार की चर्चित सासंद हैं। वह ढल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ और अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।
Image Source : @DhallaRuby
रूबी ढल्ला ने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है। उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमाया है। 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्यों? किस लिए?’ में उन्होंने बतौर हीरोइन काम किया था।
Image Source : @DhallaRuby
अगर रूबी ढल्ला प्रधानमंत्री बनती हैं, तो वे कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री होंगी। रुबी ढल्ला का जन्म 18 फरवरी 1974 को कनाडा के विनिपेग शहर में एक अप्रवासी पंजाबी परिवार में हुआ था।
Image Source : @DhallaRuby
हाल ही में रुबी ढल्ला एक बयान देकर सुर्खियों में रहीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालेंगी।
Image Source : @DhallaRuby
अब बताते हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा वो किस्सा। दरअसल, 1984 में जब पंजाब में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ चलाया गया था, तब रूबी ढल्ला 10 साल की थीं।
Image Source : @DhallaRuby
रूबी ढल्ला ने एक इंटरव्यू में बताया कि तब वो पंजाब के हालात को देखकर दुखी थी कि वहां उनके लोगों के साथ क्या हो रहा है और इसे लेकर उन्होंने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी।
Image Source : @DhallaRuby
जब उनकी चिट्ठी इंदिरा गांधी को मिली तो उन्होंने जवाब भी दिया। इंदिरा गांधी ने इस चिट्ठी का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए रूबी को भारत आने का निमंत्रण दिया।
Image Source : File
रूबी ढल्ला ने बताया कि जब वो लंदन में थीं और इंदिरा गांधी से मिलने के लिए आ रही थीं उसी रात उनकी हत्या हो गई।