मां लक्ष्मी
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन पर भक्त गंगा स्नान, दान और जप जैसे पुण्य कार्य करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस अवधि के दौरान धार्मिक कामों में शामिल होने मात्र से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आशीष प्रदान करते हैं। साथ ही सुख,समृद्धि और मोक्ष भी देते हैं। इसके अलावा, इस साल महाकुंभ के होने से यह तिथि बेहद खास हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए, जिससे बिगड़े काम भी बन जाएं…
दूर होगी पैसों की तंगी
माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने के लिए सुबह ही जातक को पहले पीले कपड़े में काली हल्दी की 7 गांठें बांध कर पूजा घर में रखना चाहिए, फिर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करना चाहिए। इसके बाद उस हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है।
दूर होगी दरिद्रता
माघ पूर्णिमा पर एक चांदी को छोटा सा बॉक्स लें, उसमें पहले हल्दी, सिंदूर और नागकेसर डालें। फिर उसे मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें। फिर अगले दिन इसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे जातक पर पैसों की बारिश होगी।
मां लक्ष्मी खुद करेंगी घर में वास
माघ पूर्णिमा के दिन पहले 11 कौड़ियां लें और उसे लाल कपड़े या पीले कपड़े में बांधकर श्रीहरि और माता लक्ष्मी की चरणों में रख दें। इसके बाद उस पोटली को दूसरे दिन तिजोरी में रख दें। इससे आपके धन में वृद्धि होगी और मां लक्ष्मी आपके घर वास करेंगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ के तीनों अमृत स्नान के बाद कब अगला बड़ा स्नान? जानें शुभ समय और तारीख
Vastu Tips: होली से पहले घर जरूर लाएं ये 7 चीजें, सकारात्मक ऊर्जा और खुशियां देंगी दस्तक
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करते समय इन मंत्रों का करें जाप, पूरी होगी सभी मनोकामना