किसान नेताओं ने फिर से दिल्ली कूच का किया ऐलान, 25 फरवरी को पैदल ही होंगे रवाना


25 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान।

Image Source : AP/FILE
25 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान।

चंडीगढ़: देश में किसानों का आंदोलन एक बार फिर से शुरू होने वाला है। अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने की बात कही है। किसान आंदोलन 2.0 में शामिल किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की ओर से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। इन दोनों संगठनों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रस्तावित बातचीत विफल होती है, तो इस स्थिति में 25 फरवरी को एक बार फिर से किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की और पैदल ही कूच करेगा।

14 फरवरी को होनी है अगली बैठक

बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह सरकार ने कहा था कि पंजाब और हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता 14 फरवरी को की जाएगी। कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी थी। बता दें कि पिछले महीन हुई बातचीत में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कुछ फसलों को खरीदने के लिए पांच साल की योजना का प्रस्ताव दिया था किंतु किसानों की व्यापक मांग पर कोई सहमति नहीं बन पायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के साथ अगले दौर की वार्ता 14 फरवरी, 2025 को प्रस्तावित है।’’ 

अबतक पांच बार हो चुकी है बैठक

कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगें उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन हैं और सर्वोच्च न्यायालय ने एक समिति का गठन भी कर रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत की पहल आठ फरवरी, 2024 को शुरू की थी। बाद में 12,15 एवं 18 फरवरी 2024 तथा 18 जनवरी 2025 को बातचीत के अगले दौर चले। रामनाथ ठाकुर ने कहा कि किसानों द्वारा 13 फरवरी, 2024 को अपना प्रदर्शन फिर शुरू करने के बाद से केंद्र सरकार उनके साथ अभी तक पांच दौर की वार्ता कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें

मणिपुर में सीएम के इस्तीफे के बाद उथल-पुथल जारी, संबित पात्रा ने BJP विधायकों के साथ की बैठक

‘कुछ दिनों तक प्रयागराज जाने से बचें’, CM ने राज्य के लोगों से की अपील; भारी ट्रैफिक को लेकर कही ये बात

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *