बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने हाल में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी का यह प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी में आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज है। इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 3.50 रुपये से भी कम का खर्च आता है। एक तरफ जहां निजी कंपनियां अपने मोबाइल प्लान महंगे कर रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के जरिए उनकी टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा कंपनी तेजी से 4G नेटवर्क अपग्रेड कर रही है।
365 दिन वाला प्लान
BSNL का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1,198 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या 12 महीने का है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL के सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज करते हैं। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को हर महीने करीब 100 रुपये का खर्च आता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए हर महीने 300 फ्री मिनट दिए जाते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें हर महीने 3GB हाई स्पीड 3G/4G डेटा का लाभ मिलता है। यह नहीं, यूजर्स को इस प्लान में हर महीने 30 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। इसके अलावा BSNL अपने इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग ऑफर कर रहा है। यूजर्स को पूरे भारत में रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा।
प्लान किया सस्ता
BSNL को सरकार ने नेटवर्क एक्सपेंशन के लिए 6,000 करोड़ रुपये का बूस्ट दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड और MTNL की 4G सर्विस को अपग्रेड करने के लिए इस एक्स्ट्रा बजट की मंजूरी दी है। सरकार के इस फंड का फायदा बीएसएनएल के साथ-साथ एमटीएनएल को भी होगा। जल्द ही, इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को 4G सर्विस पूरी तरह से मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें – Google Message से कर पाएंगे WhatsApp वीडियो कॉल, Android यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर