
IPL 2025 Points Table
आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। टीम ने बैक टू बैक दोनों मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की है। टीम अभी भी अंक तालिका में पहले नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट पहले से ही काफी अच्छा था, जो अब और बेहतर हो गया है। इस बीच सीएसके को हार के बाद नुकसान हुआ है। वैसे तो टीम इस साल का पहला ही मैच हारी है, लेकिन बड़ी हार के कारण टीम को नेट रन रेट का गहरा झटका लगा है।
आरसीबी पहले नंबर पर बरकरार
आईपीएल की ताजा अंक तालिका की बात की जाए तो आरसीबी की टीम का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है। टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। सीएसके पर मिली 50 रन ही जीत से आरसीबी का नेट रन रेट भी काफी अच्छा हो गया है। टीम को अब यहां से नीचे कर पाना आसान नहीं होगा। आरसीबी का नेट रन रेट अब 2.137 का हो गया है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। एलएसजी, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और सीएसके के दो दो अंक हैं। लेकिन इन टीमों में एलएजसी सबसे ज्यादा नेट रन रेट के कारण आगे और उसका दूसरे नंबर पर कब्जा हो गया है।
IPL 2025 ank talika
सीएसके छठे स्थान पर खिसकी
इस बीच 50 रन से आरसीबी से मिली हार के बाद टीम अब सीधे नंबर चार से छह पर आ टपकी है। दो अंक हासिल करने वाली टीमों से सबसे नीचे चेन्नई सुपरकिंग्स ही है। इस बीच मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत की तलाश है। अब 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसमें से कम से एक टीम का तो खाता खुल जाएगा। हालांकि दूसरी टीम को अभी भी इंतजार करना होगा। अभी तो शुरुआती दौर ही चल रहा है, इसलिए आने वाले मैचों के बाद अंक तालिका में जबरदस्त उलटफेर और बदलाव दिखाई देगा।
ऐसा रहा मैच का हाल
आरसीबी बनाम सीएसके मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 196 रन बनाए थे, यानी सीएसके को जीत के लिए 197 रन बनाने थे। सीएसके ने पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी तो की, लेकिन वे केवल 146 रन ही बना सके। टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 16 बॉल पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन उनकी ये पारी किसी काम नहीं आई।