VIDEO: केजरीवाल को हराने के बाद खाटू श्याम की शरण में पहुंचे प्रवेश वर्मा, दिल्ली के CM पद की रेस में शामिल है नाम


Parvesh Verma

Image Source : INDIA TV
प्रवेश वर्मा

सीकर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम के मंदिर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के सीएम पद की रेस मे भी बना हुआ है।

बाबा श्याम का जताया आभार

नई दिल्ली से बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में माथा टेका और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। प्रवेश वर्मा ने हालही में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल ने अपना पूरा जोर लगा दिया था, उसके बावजूद वह जीत नहीं सके और उन्हें बीजेपी से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वहीं खाटू श्याम पहुंचे विधायक प्रवेश वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा श्याम की कृपा को दिया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आभार प्रकट किया और कहा, ‘मेरी यह जीत बाबा श्याम की कृपा से ही संभव हो पाई है। बाबा का आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

खाटूश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने विधायक प्रवेश वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

लाखों श्रद्धालुओं का लगता है तांता

खाटू श्याम का मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है और हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। प्रवेश वर्मा की इस यात्रा को राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पूरी तरह से बाबा श्याम को दिया है। आपको बता दें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। (इनपुट: सीकर से अमित शर्मा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *