
मृतत मनोज, पत्नी सुनीत और बुआ मधु
जयपुर: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी विधवा बुआ और पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर डाली है, हद तो तब हो गई जब उसने अपने छोटे बेटे के सिर पर भी हथौड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
पति ने गुस्से में ली जान
मामला जयपुर के करधनी थाना इलाके का है। यहां के निवासी पकंज कुमावत काफी दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। बीते दिन सोमवार की शाम उनकी पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर बहस हो गई, इसके बाद गुस्साए मनोज ने न आव देखा न ताव पास में पड़े हथौड़े से सुनीता पर हमला बोल दिया। वहीं, बीच बचाव करने दौड़ी विधवा बुआ मधु कुमावत को भी मनोज ने नहीं छोड़ा उन पर हथौड़े से वार कर उनकी जान ले ली। इसके बाद भी मनोज का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अपने छोटे बेटे यांश कुमावत पर भी मनोज ने हमला बोल दिया। हालांकि किसी तरह बच्चे ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई।
खुद की ले ली जान
इसके बाद मनोज कुमावत ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। पूरे परिवार की एक साथ मौत की खबर सुन इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने घटना की खबर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे गृह कलेश वजह बताई जा रही है। मनोज की पिछले 5-6 दिनों से उसकी पत्नी से लड़ाई हो रही थी। हालांकि अन्य पहेलुओं की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: