सुहागरात में दुल्हन ने कहा-‘मुझे छूना मत, नहीं तो मैं …’ सुनते ही दौड़ता हुआ थाने पहुंचा दूल्हा


सुहागरात में पत्नी ने पति को धमकाया
Image Source : FILE PHOTO
सुहागरात में पत्नी ने पति को धमकाया

बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दूल्हे को सुहागरात पर ही दुल्हन ने ऐसा जोर का झटका दिया जिसे सुनने के बाद लड़के के होश उड़ गए और वह दौड़ता हुआ थाने जा पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। मामला बरेली के थाना बारादरी इलाके का है, जहां शादी के बाद जब दूल्हा अपनी दुल्हन के पास पहुंचा तो दुल्हन ने जो बात कही उसे सुनने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

दुल्हन ने कही ऐसी बात

बताया जा रहा है कि सुहागरात को जब शौहर अपनी बीबी के पास गया तो बीबी ने उसे छूने से मना कर दिया और कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं। दुल्हन ने अपने शौहर से  पहली ही रात कहा कि यदि उसने उसे छूने की कोशिश की तो वह जहर खा लेगी और अपनी जान दे देगी, मगर उसे हाथ लगाने नहीं देगी। पीड़ित लड़के ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सुहागरात में ही दुल्हन ने बनाई दूरी

युवक ने बताया कि  इसी साल जनवरी में उसका निकाह हुआ था लेकिन निकाह के तुरंत बाद ही बीवी ने शौहर से दूरी बना ली। उसकी बीवी ने ये कहा था कि वह पहले से ही किसी और से प्रेम करती है और परिवार के दबाव में आकर उसने निकाह के लिए सहमति दी थी। बीवी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शौहर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो वह जान दे देगी। जिसका वह जिम्मेदार होगा। यह सुनकर दूल्हा पूरी तरह से डर गया और उसने पूरी बात अपने घरवालों वालों को बताई। 

परिवार के समझाने का भी असर नहीं

उसके बाद दूल्हे ने दुल्हन के परिवार को सारी बातें बताईं तो उसके घरवालों ने न केवल उसकी बात को अनसुना कर दिया, बल्कि उसे ही उल्टा धमकाने लगे। दूल्हे के घरवाले काी डरे हुे हैं। पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लड़के ने पुलिस को बताया है कि शादी के बाद से ही उसके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। उसकी मां दिल की मरीज हैं और बेटे की इस स्थिति से वो बेहद परेशान हैं। परिवार के लोगों ने समझने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

(बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *