रैंप पर उतरी ‘लापता लेडीज’ की फूल, सामने थीं हेमा मालिनी और सुष्मिता सेन, देखते ही एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, होने लगी तारीफ


nitanshi goel
Image Source : INSTAGRAM
नितांशी गोयल।

साल 2024 में फिल्म ‘लापता लेडिज’ रिलीज हुई। इस फिल्म में नितांशी लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीत ही लिया है, अब वो अपने नए अंदाज से लोगों के दिमाग पर छाई हुई हैं। नितांशी गोयल ने फिल्म में एक युवा महिला का अभिनय किया है, जो शादी के बाद ससुराल जाते समय अपने हसबैंड से बिछड़ जाती है। नितांशी के इस अभिनय से दर्शक उनके फैन हो गए। अब एक बार फिर फैंस नितांशी की जमकर तारीफ करने लगे हैं। मुंबई में एक फैशन शो के दौरान अभिनेत्री नितांशी ने बीच में रैंप वॉक रोक कर बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री व लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नितांशी गोयल ने सुष्मिता सेन को भी गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

नितांशी गोयल ने लिया हेमा मालिनी का आशीर्वाद 

नितांशी गोयल गुरुवार को मुंबई में एक फैशन शो में नजर आयीं। इस दौरान नीता लुल्ला के लिए वो शो-स्टॉपर बनी नजर आईं। रैंप पर वॉक करते हुए उन्होंने ब्लैक स्टाइप्ड ट्राउजर, टॉप और लॉन्ग जैकेट कैरी की थीं। रनवे पर आते हुए उनकी नजर हेमा मालिनी पर पड़ी, वो उनके करीब गईं और दिग्गज एक्ट्रेस के पैर छुए। एक्ट्रेस भी मुस्कुराते हुए उन्हें आशीर्वाद देती नजर आईं। हेमा मालिनी लाल साड़ी में ऑडियंस के बीच अपनी बेटी ईशा देओल के साथ बैठी नजर आईं। लोगों नितांशी का जेस्चर काफी पसंद आता और लोग उनके संस्कारों की तारीफ करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायराल हो रहा है।

नितांशी ने सुष्मिता को लगाया गले

फिल्म ‘लापता लेडिज’ में अभिनेत्री नितंशी गोयल ने ‘फूल’ का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल तो जीत लिया, लेकिन मुंबई में एक फैशन शो के दैरान उन्होंने जहां एक तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी गले लगाया और इस दौरान दोनों ने कुछ बातें भी करीं। सुष्मिता नितांशी के इस व्यावहार से बहुत खुश नजर आयीं और सुष्मिता ने ताली भी बजाई।

नितांशी गोयल के संस्कार पर कर रहे फैंस रिएक्ट

‘लापता लेडिज’ की हिरोइन नितांशी गोयल के फैंस उनकी वायरल वीडियो पर रिक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘छोटी सी उम्र, बड़े संस्कार- ये है नितांशी।’ वहीं एक और शख्स ने हेमा मालिनी के लिए लिखा, ‘अभी भी ड्रीम गर्ल लगती हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘रियल लाईफ में संस्कारी हैं, फिल्मी दुनिया के मुकाबले।’ ऐसे ही बहुत से कमेंट वीडियो के कमेंट बॉक्स में देखने को मिले हैं।

नितांशी गोयल की पहली फिल्म

नितांशी गोयल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटी सी उम्र में ही कर दी थी, लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडिज’ से मिली, जिसमें वो लीड रोल निभाती नजर आईं। यह फिल्म निर्देशक किरण राव द्वारा निर्देशित थी। ।  इस फिल्म में नितांशी गोयल , प्रतिभा रांटा , स्पर्श श्रीवास्तव , छाया कदम और रवि किशन ने मुख्य अभिनय किया है। इसके अलावा नितांशी को अजय देवगन की फिल्म में उनकी बेटी के किरदार में देखा गया। इस फिल्म का नाम ‘मैदान’ था। इससे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्ट्रेस ने ‘थप्की प्यार की’ टीवी शो में भी काम किया था। इसके अलावा कई और टीवी शो में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *