वाराणसी में सपा नेता पर चाकू से हमला, कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर पीटा; करणी सेना पर आरोप


सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला।
Image Source : INDIA TV
सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला।

वाराणसी: शहर के सिगरा इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बंदूक और चाकुओं से लैस कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर हमला किया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि करणी सेना ने ये हमला कराया है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने दो हमलावरों को पकड़ भी लिया है। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों हमलावरों को जमकर पीटा। वहीं हमले के बाद हरीश मिश्रा ने करणी सेना पर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि हमलावरों का कहना है कि वह करणी सेना के कार्यकर्ता नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

असलहा और चाकू के साथ आए हमलावर

वहीं हरीश मिश्रा ने हमले के बाद बताया कि हमलावर करणी सेना के लोग बताए जा रहे हैं। वो लोग असलहा और चाकू के साथ आए थे। उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने मुझे बचा लिया। दो हमलावरों को पकड़ लिया गया है और बाकी लोग भाग गए हैं। हमने सिगरा थाने में एप्लीकेशन दिया है। सपा के साथी लोग सड़क पर बैठे हुए हैं और हम गांधी रूपी आंदोलन कर रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अगर हमलावरों को असलहे के साथ नहीं पकड़ा गया तो समाजवादी पार्टी वाराणसी के हर चौराहे पर प्रदर्शन करेगी। 

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

वहीं वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया कातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।”

आरोपी ने करणी सेना से संबंधों पर किया इनकार

वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि मेरा किसी भी राजनैतिक पार्टी और करणी सेना से कोई वास्ता नही है। मैं मां करणी का उपासक हूं। बीते दिनों हरीश मिश्रा ने राणा सांगा और मां करणी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसे मैं समझाने आया था। वहीं एडीसीपी काशी जोन सरवण टी ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पकड़ा गया युवक करणी सेना से कोई ताल्लुक नहीं रखता है। इन लोगों का आपसी विवाद था, जिसमें मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिल चुकी है। जांच के बाद कठोर करवाई की जाएगी। (इनपुट- अश्विनी)

यह भी पढ़ें- 

तमिलनाडु में भाजपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, नयनार नागेंद्रन ने ली अन्नामलाई की जगह

गोबर विवाद पर आमने-सामने आए अखिलेश-मोहन, MP के सीएम ने कहा- ‘भारत में रहने का अधिकार नहीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *