यूपी: लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 13 युवकों को शादी का झांसा देकर शिकार बनाया, 3 महिलाएं गिरफ्तार


Looteri Dulhan
Image Source : INDIA TV
3 महिलाएं गिरफ्तार

हरदोई: यूपी के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो शादी का झांसा देकर पहले युवकों और उसके परिवार को भरोसे में लेता था और फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाता था। इस गैंग की 3 महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया है। इस गैंग ने अब तक आस-पास के जिलों के 13 युवकों को चूना लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला 23 जनवरी 2025 का है। नीरज गुप्ता नाम के व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में ये रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रमोद नाम का व्यक्ति अपनी पोती पूजा की शादी कराने के बहाने रजिस्टार कार्यालय ले गया था। वहां विवाह के कागजात बनवाए गए और वहीं नीरज ने पूजा को कैश और जेवर सौंप दिए।

इसके बाद प्रमोद और पूजा वहां से फरार हो गए। पुलिस इस मामले पर लगातार निगाह बनाए हुए थी। इसी बीच पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो जोड़ी पायल, 1 जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथ और 2,750 रुपये नगद बरामद किए हैं।

पुलिस ने जब इन सभी से पूछताछ की तो पता चला कि गिरोह का निशाना अविवाहित युवक होते थे। गिरोह में शामिल प्रमोद, लड़कों की तलाश करता था। जब लड़का मिल जाता था, तब सुनीता और आशा रिश्तेदार बनकर शादी तय करती थी।

पूजा दुल्हन बनकर लड़के को विश्वास में लेती थी और फिर गहने और पैसे हाथ में आते ही पूरा गिरोह फरार हो जाता था। इन अभियुक्तों के खिलाफ हरपालपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज है, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर यह गिरोह फरार हो गया था। सीओ सिटी के अनुसार गिरोह ने अन्य जिलों में भी ऐसी वारदात की है। गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

इस मामले में हरदोई के सीओ सिटी अंकित मिश्रा का बयान भी सामने आया है। (इनपुट: हरदोई से राम श्रीवास्तव)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *