राजस्थान: महिला कांग्रेस विधायक ने BJP मंडल अध्यक्ष का कॉलर पकड़ा, जमकर हुई नोकझोंक


Rajasthan
Image Source : VIRAL VIDEO SCREENGRAB
कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बीजेपी नेता का कॉलर पकड़ा

जयपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक कांग्रेस विधायक और बीजेपी नेता के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान कांग्रेस विधायक इतना ज्यादा भड़क गईं कि उन्होंने बीजेपी नेता का कॉलर पकड़ गया। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुए, जिसके बाद इस मामले ने सियासी तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला बोली कस्बे के आंबेडकर चौक का है। यहां बी आर आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्मारक पट्टिका हटाने से जुड़े मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच विवाद हो गया। इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हनुमान दीक्षित के बीच नोकझोंक हो गई और इंदिरा ने हनुमान का कॉलर पकड़ लिया।

ये घटना रविवार रात की है। दरअसल विधायक ने देखा कि आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर वह स्मारक पट्टिका हटी हुई है, जिस पर उनका नाम था। ऐसे में उन्होंने इस बात पर आपत्ति जाहिर की। मौके पर बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और विधायक ने ये आरोप लगाया कि उनका नाम बीजेपी नेता ने हटाया है। 

इसके बाद कांग्रेस की विधायक ने बीजेपी नेता हनुमान दीक्षित का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया। लेकिन जैसेही ये खबर सियासी गलियारों में पहुंची तो इस पर राजनीति शुरू हो गई।

बीजेपी नेताओं का सामने आया बयान

इस मामले पर बीजेपी की जिला इकाई के अध्यक्ष मान सिंह गुर्जर ने कांग्रेस विधायक की निंदा की है। वहीं डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने भी कांग्रेस विधायक के इस व्यवहार को गलत बताया है। सियासी गलियारों में भी ये चर्चा रही कि जिम्मेदार पद पर बैठे नेताओं को अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पूरा समाज उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है और इससे जनता में गलत मैसेज जाता है। (इनपुट: भाषा से)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *