द फिल्मी हसल एक्सक्लूसिव: ‘साउथ नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और…’, अनुपमा चोपड़ा ने समझाया बड़ा फर्क


The Filmy Hustle
Image Source : INSTAGRAM
अनुपमा चोपड़ा और अक्षय राठी।

इंडिया टीवी के स्पेशल पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में फिल्म समीक्षक और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने पैन इंडिया फिल्मों की अवधारणा और दक्षिण भारतीय फिल्मों के विविधीकरण के बारे में विस्तार से बताया। सिनेमा में विविधता के बारे में पूछे जाने पर अनुपमा ने कहा कि कान और मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान ही उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड से परे सिनेमा देखना शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रिंट जर्नलिज्म से लेकर डिजिटल तक, उन्होंने मनोरंजन में सब कुछ देखा है और अब ‘साउथ का कंटेंट’ का नया उदय भी उतना ही आकर्षक है।

हर सिनेमा की है अपनी अलग पहचान

विषय पर गहराई से बात करते हुए अक्षय राठी ने कहा कि मनोरंजन पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि वे इन विभिन्न फिल्म उद्योगों में विविधता लाएं और उन्हें उनके असल नाम के साथ पहचानें। इस पर अनुपमा चोपड़ा ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं! हम सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्में नहीं कह सकते क्योंकि काल्पनिक नाम ‘दक्षिण’ में चार मुख्यधारा फिल्म उद्योग आते हैं। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा है जिनकी अपनी संस्कृति, अभिनेता, भाषा, फिल्म निर्माता और परंपराएं हैं। उन्हें सिर्फ एक कहना अज्ञानता और कमी को दर्शाता है और भले ही दर्शक इसे ऐसा कहें, पत्रकारों को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए,’ अनुपमा ने जवाब दिया।

कुछ फिल्मों को नहीं है क्रिटिक्स की जरूरत

इस मामले पर आगे बात करते हुए अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि कुछ फिल्मों की अपनी अलग पहचान होती है और उनके बारे में बात करने के लिए किसी फिल्म समीक्षक की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए पुष्पा 2, मैं उस फिल्म के बारे में क्या कहूंगी जो इसकी जबरदस्त कमाई को बाधित करेगी और यही बात एक बेहतर फिल्म के लिए भी लागू होती है।’ अनुपमा चोपड़ा ने द फिल्मी हसल पर आगे कहा, ‘एक समीक्षक के तौर पर मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उन छोटे बजट की फिल्मों के बारे में भी बात करूं जिनमें संभावनाएं हैं और जिन्हें लोगों की राय की जरूरत है, लेकिन ऐसा कहने के बाद, हो सकता है कि यह सिर्फ तीन लोगों को प्रभावित करती हो और मुझे गलत मत समझिए, मैं इससे खुश हूं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *