
Image Source : Instagram
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी फैमिली वेकेशन पर निकले थे। दोनों अपने बेटे रुहान को साथ लिए पहली बार ट्रेन और हवाई यात्रा करते हुए कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे। इनकी सुकून भरी छुट्टियां शानदार अंदाज में बीत रही थीं। ये पल-पल की झलकियां और अपने सोशल मीडिया पोस्ट और व्लॉग के जरिए साझा कर रहे थे। इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है और इन्हें वहां से निकलना पड़ा।

Image Source : Instagram
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की छुट्टियों की झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों अपने परिवार के साथ हर पल को एन्जॉय कर रहे थे। खाटी और वादियों की खूबसूरती के बीच रेहान, रुहान, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक साथ मस्ती करते नजर आए। इसके अलावा इनके हेल्पर भी साथ थे। पूरे परिवार ने कश्मीर के लोकल लोगों से भी बातचीत की और लोकल डेलीकेसी भी ट्रीई की।

Image Source : Instagram
हाल ही में अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रहे एक्टर्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर अपडेट भी दी। दोनों ने बताया कि वो बिल्कुल सेफ हैं और बीते दिन सुबह ही कश्मीर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दंपति ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वे घटना होने से कुछ घंटे पहले ही कश्मीर से निकल चुके थे।

Image Source : Instagram
दीपिका ने आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले पहलगाम में टहलते हुए खुद का एक वीडियो और तस्वीर साझा किए थे। इस वीडियो में उनके पति शोएब भी नजर आ रहे थे। इसके साथ ही दोनों अपने बेटे के साथ वक्त गुजार रहे थे। सामने आए व्लॉग में भी दोनों कश्मीर की हर लोकल चीज के लुत्फ उठाते दिखे। इन्हीं अपडेट के चलते प्रशंसक चिंतित हो गए जब यह घटना उसी क्षेत्र में हुई, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के रूप में जाना जाता है।

Image Source : Instagram
शोएब ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वे सुरक्षित हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोएब ने लिखा, ‘हाय दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित थे… हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए… आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।’ दोनों का पिछला व्लॉग दो दिन पहले आया था।

Image Source : Instagram
मंगलवार दोपहर को पहलगाम के पास हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे, जो वहां घूमने गए थे, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और उन पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी जो इस जगह पर घूमने पहुंचे थे। इलाके में गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे।

Image Source : Instagram
फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है और पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।