
सुप्रीम कोर्ट
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2025 रद्द नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की एक अर्जी खारिज कर दी है और एक अहम टिप्पणी भी की है। सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में पेपर लीक को लेकर कहा कि हर परीक्षा को चुनौती दी जा रही है, कोई भर्ती नहीं हो रही है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा को कथित पेपर लीक के मामले में चुनौती दी गई थी।
पीठ ने याचिका खारिज करते हुए क्या कहा?
मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और मनमोहन की बेंच ने की। उन्होंने सुनवाई के दौरान याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि देश में परीक्षाएं आज समाप्त नहीं हो रही हैं क्योंकि उन्हें हर बार चुनौती दी जा रही है। बेंच ने आगे कहा, “आप इस अदालत में बैठते हैं और महसूस करते हैं कि परीक्षाएं समाप्त नहीं हो रही हैं। हर परीक्षा को चुनौती दी जा रही है। कोई भर्ती नहीं हो रही है। हर कोई एक-दूसरे की असुरक्षा का फायदा उठा रहा है।”
लॉ ट्रेंड वेबसाइट के मुताबिक, याचिकाकर्ताओं की ओर पेश हुए सीनियर एडवोकेट अंजना प्रकाश और कॉलिन गोंसाल्विस ने दावा तिया पेपर परीक्षा से पहले लीक हो गया था और कुछ केंद्रों पर लाउडस्पीकर पर उत्तर बताने के वीडियो भी सामने आए। हालांकि बेंच ने डिजिटल सबूतों के प्रमाणिकता पर सवाल उठाए और कहा यह आरोप एक ही केंद्र बापू परीक्षा परिसर से संबंधित है, जहां पहले की दोबारा परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।
क्या था मामला?
इस आदेश के बाद से अब तय हो गया कि बीपीएससी 70वीं सीसीई की मुख्य परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी। बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। इसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया। इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में अनियमितताओं के जांच और एक विशेष बोर्ड के गठन की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, पहलगाम हमले को लेकर लिया गया फैसला
आज यूपी के इस जिले में बंद रहेंगें सभी 12वीं कक्षा तक के स्कूल, यहां जानें कारण