
सीएम देवेंद्र फडणवीस
पहलगाम: महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले 6 परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा कश्मीर में महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की जा रही है और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी। ये जानकारी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र के भी 6 लोग शामिल हैं। इसीलिए 6 परिवारों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के जिन 6 लोगों की इस आतंकी हमले में मौत हुई है, उनके नाम भी सामने आए हैं।
- हेमंत सतीश जोशी – ठाणे, मुंबई
- अतुल श्रीकांत मोनी – श्रीराम अचल सीएचएस, वेस्ट रोड, मुंबई
- संजय लक्ष्मण लाली – ठाणे, मुंबई
- दिलीप डसिल – पनवेल, मुंबई
- संतोष जगधा – पुणे
- कस्तुब गावनोटाय – पुणे
पहलगाम आतंकी हमला कब हुआ?
मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे के करीब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकवादी ने पहाड़ियों से नीचे उतरकर पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोलियां बरसाईं। आतंकी करीब 5 मिनट तक गोलीबारी करते रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सामने आया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। मैं मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इस आतंकी हमले के दोषियों के साथ ही इसके पर्दे के पीछे छिपे लोगों तक भी पहुंचा जाएगा। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि करारा और स्पष्ट जवाब दिया जाएगा। जल्द ही इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा।’