TRAI ने जारी किया फरवरी का डेटा, Airtel और Jio ने लगाई लंबी छलांग, Vi को भारी नुकसान


TRAI
Image Source : FILE
मोबाइल यूजर्स

TRAI ने दो दिन पहले ही 22 अप्रैल को जनवरी के टेलीकॉम यूजर्स का डेटा जारी किया था। अब नियामक ने फरवरी का टेलीकॉम डेटा जारी किया है। जनवरी की तरह ही फरवरी में भी Airtel और Jio ने लाखों की संख्या में मोबाइल यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया और BSNL के हजारों यूजर्स कम हुए हैं। ट्राई के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 28 फरवरी 2025 तक भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्यां 115.1 करोड़ से बढ़कर 115.4 करोड़ के पार पहुंच गया है। वायरलेस (मोबाइल) यूजर्स की संख्या में मंथली 0.24% तक ग्रोथ दर्ज किया गया है।

116 करोड़ मोबाइल यूजर्स

नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वायरलेस (मोबाइल + FWA) यूजर्स की संख्या 115.7 करोड़ से बढ़कर 116.03 करोड़ पहुंच गया है। कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या में 0.27% का ग्रोथ दर्ज किया गया है। 5G FWA यूजर्स के मामले में रिलायंस जियो ने एयरटेल को काफी पीछे छोड़ दिया है। फरवरी में जियो का 5G FWA यूजरबेस 62.71 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, एयरटेल का 5G FWA यूजरबेस बढ़कर 10.34 लाख हो गया है।

Airtel और Jio ने जोड़े लाखों यूजर्स

एयरटेल और जियो ने एक बार फिर से यूजर्स जोड़ने में अन्य टेलीकॉम कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। जियो ने जनवरी में 6.8 लाख नए यूजर्स जोड़े थे। वहीं, कंपनी ने फरवरी में 17.6 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। एयरटेल की बात करें तो कंपनी ने जनवरी में 16.5 लाख नए यूजर्स जोड़े थे। फरवरी में कंपनी ने 15.9 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़ लिए हैं। पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL को इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कंपनी ने फरवरी में 5.67 लाख यूजर्स खो दिए हैं। वहीं, Vi के 20 हजार से ज्यादा यूजर्स फरवरी में घटे हैं।

मार्केट शेयर

Jio ने लाखों नए यूजर्स जोड़ते हुए एक बार फिर से वायरलेस मार्केट शेयर में अपना दबदबा बनाया है। जियो का मार्केट शेयर फरवरी में 40.52% तक पहुंच गया है। कंपनी का यूजरबेस बढ़कर 46.75 करोड़ हो गया है। एयरटेल के यूजर्स भी बढ़कर 38.85 करोड़ हो गए हैं। वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट शेयर भी बढ़कर 33.67% हो गया है। वोडाफोन-आइडिया का यूजरबेस और मार्केट शेयर लगातार गिरा है। कंपनी का यूजरबेस घटकर 20.5 करोड़ रह गया है। वहीं, इसका मार्केट शेयर भी 17.84% है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का मार्केट शेयर महज 7.89% है और यूजरबेस घटकर 9.1 करोड़ रह गया है।

यह भी पढ़ें – HP ने भारत में लॉन्च किए AI वाले 9 लैपटॉप, मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जानें कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *