
बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला
साउथ फिल्म प्रशंसकों के लिए मई 2025 रोमांचक होने वाला है। कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं। मई में रिलीज होने वाली फिल्में एक्शन, ड्रामा और मस्ती से भरपूर होने वाली है। वहीं साउथ एक्टर सूर्या ‘रेट्रो’ के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर से धूम मचाते नजर आएंगे और विजय सेतुपति अपकमिंग फिल्म ‘ऐस’ बॉक्स ऑफिस पर बाकी तमिल फिल्मों को कमाई के मामले में टक्कर देने के लिए आ रहे हैं। अगले महीने रिलीज होने वाली ये पांच तमिल फिल्में आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेगी। यहां देखें पूरी लिस्ट…
1. रेट्रो
रिलीज डेट: 1 मई, 2025
‘रेट्रो’ सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। कहानी 1980 और 1990 के दशक के बीच की है। सूर्या ने पारीवेल की भूमिका निभाई है, जिसका अतीत परेशानियों से भरा हुआ है। फिल्म में उसके खोए हुए प्यार को पाने की यात्रा को दिखाया गया है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित, इसमें संतोष नारायणन का संगीत और श्रेया सरन स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे।
2. ऐस
रिलीज डेट: 23 मई, 2025
‘ऐस’ के साथ मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाइए। यह एक रोमांटिक क्राइम कॉमेडी है, यह विजय सेतुपति की 51वीं फिल्म हैं। अरुमुगा कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत मुख्य भूमिका में हैं। ज्यादातर मलेशिया में शूट की गई इस फिल्म में योगी बाबू और बबलू पृथ्वीराज भी हैं। संगीत जस्टिन प्रभाकरन का है।
3. टूरिस्ट फैमिली
रिलीज डेट: 1 मई, 2025
‘टूरिस्ट फैमिली’ एक तमिल कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिशन जीविंथ ने अपनी पहली फिल्म में किया है। इसमें एम. शशिकुमार, सिमरन और कमलेश जैसे कलाकार हैं। कहानी कोविड के बाद एक तमिल परिवार की कठिन यात्रा पर आधारित है। मिलियन डॉलर स्टूडियो और एमआरपी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में सीन रोल्डन का संगीत और अरविंद विश्वनाथन के सीन्स हैं।
4. डीडी नेक्स्ट लेवल
रिलीज डेट: 16 मई, 2025
‘डीडी नेक्स्ट लेवल’ लोकप्रिय ‘ढिल्लुकु धुड्डू’ कॉमेडी-हॉरर सीरीज की चौथी फिल्म है। संथानम इस मूवी से लीड रोल में वापसी कर रही हैं। इसका निर्देशक प्रेम आनंद किया हैं। कलाकारों की बात करें तो इसमें गौतम वासुदेव मेनन, सेल्वाराघवन, गीतिका तिवारी और यशिका आनंद भी शामिल हैं।
5. मामन
रिलीज डेट: 16 मई, 2025
‘मामन’ में, सोरी कॉमेडी से हटकर एक मनोरंजक ड्रामा में तहलका मचाते नजर आएंगे। प्रशांत पंडियाराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म भावनाओं और पारिवारिक मद्दों की कहानी को दिखाती है। इसमें ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ राजकिरण और स्वासिका जैसे बेहतरीन सितारे भी हैं।