CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा भारी, कमाल का है हेड टू हेड रिकॉर्ड


CSK vs PBKS
Image Source : AP
चेन्नई बनाम पंजाब

CSK vs PBKS, Head to Head Record: IPL 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स भिड़ने के लिए तैयार हैं। चेन्नई के गढ़ एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। वैसे तो चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन उसकी कोशिश अपने घर में फैंस को जीत का तोहफा देने की होगी। 

पांच बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह IPL 2025 निराशाजनक रहा है और टीम ने 9 मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली है। CSK 4 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स 9 मैचों में 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में पंजाब की टीम चेन्नई की खराब फॉर्म का फायदा उठाते हुए पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। पंजाब अगर चेन्नई को हरा देती है, तो उसके 13 पाइंट हो जाएंगे और वो दिल्ली को पछाड़ते हुए टॉप-4 में अपनी जगह बना लेगी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का IPL में अब तक 31 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें पंजाब की टीम ने 15 बार बाजी मारी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 बार पंजाब किंग्स को पटखनी दी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में पंजाब की टीम का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। 

CSK vs PBKS मैच डिटेल्स

  • तारीख: 30 अप्रैल 2025
  • दिन: बुधवार 
  • वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस। श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना। 

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *