पाकिस्तानी हमले के बीच राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द, जम्मू से चलेगी स्पेशल ट्रेन; रेलवे ने की घोषणा


राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द।

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार और शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से राजस्थान और कश्मीर सहित सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। रात भर राजस्थान, पंजाब, गुजरात और कश्मीर के कई शहरों में ब्लैकआउट रहा। इस बीच पाकिस्तान से तनावपूर्ण माहौल के दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इसमें भारतीय रेलवे ने राजस्थान के शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। 

राजस्थान में ट्रेनें रद्द

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों की वजह से कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट भी चल रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 09 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है। कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है। 

जम्मू में चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा जम्मू एयरपोर्ट को भी पाकिस्तानी हमलों के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने जम्मू-उधमपुर से विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इसमें ट्रेन संख्या 04612 जम्मू से 10:45 बजे चलेगी, जिसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित कोच होंगे। वहीं उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए 12.45 बजे एक और 20 कोच वाली वंदे भारत रेक विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा आज रात 07.00 बजे के आसपास जम्मू से 22 एलएचबी पूर्ण आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।

पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से रात में राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट रखा गया। फिलहाल राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर अलर्ट पर हैं। रात में भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पायलट को भी कथित तौर पर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF-17 लड़ाकू विमान में सवार था। इस लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था। बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। (अनामिका और पीटीआई इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें- 

भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, सामने आई मलबे की तस्वीर; देखें Video

बगलिहार और सलाल डैम के कई गेट खुले, चिनाब नदी से छोड़ा गया पानी; सामने आया Video

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *