‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ पर CM योगी ने दी बधाई, पूर्व PM का वीडियो शेयर कर पोकरण परमाणु परीक्षण को किया याद


यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Image Source : PTI
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर पोकरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने पोकरण में परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत, सक्षम भारत’ के संकल्प को पूरा किया।

सीएम योगी ने क्या कहा? 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नए भारत के निर्माण में रत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!” उन्होंने आगे कहा, “हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोकरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत,सक्षम भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था।”

पूर्व PM का वीडियो किया शेयर

इस पोस्ट के साथ, उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए नाभिकीय परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है। यह दिन भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और देश के तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। 

बता दें कि पहला परमाणु परीक्षण 1974 में किया गया था, जिसे ‘स्माइलिंग बुद्धा’ कोड नाम दिया गया। यह परीक्षण 18 मई 1974 को पोखरण, राजस्थान में किया गया था। इसके बाद दूसरा परमाणु परीक्षण 1998 में किया गया। ये परीक्षण 11 और 13 मई 1998 को पोखरण में किए गए थे। 11 मई को तीन और 13 मई को दो उपकरणों का विस्फोट किया गया था।

ये भी पढ़ें-

“पाकिस्तान पर भरोसा ग्रेनेड से हाथ मिलाने जैसा”, सीजफायर समझौता पर मिलिंद देवड़ा का बयान

भारत-पाकिस्तान तनाव: ब्लैकआउट, ड्रोन… सीजफायर के बाद क्या-क्या हुआ? 10 प्वॉइंट में पढ़ें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *