श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर गरजा बुलडोजर, 2 मजार और 1 ईदगाह को भी किया जमींदोज


shravsti bulldozer action
Image Source : INDIA TV
श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर बुलडोजर कार्रवाई।

यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मदरसों पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। अवैध मदरसों पर प्रशासनिक अधिकारियों का बुलडोजर गरज रहा है। अबतक जिले में करीब 107 अवैध मदरसों को सील किया गया है। सील किए गए 107 अवैध मदरसों में शासकीय जमीन पर बने 16 मदरसों समेत 2 मजार और 1 ईदगाह को बुलडोजर की कार्रवाई से जमींदोज किया गया।

अवैध मदरसा संचालकों के बीच अफरा-तफरी

जिले में 192 गैर मान्यता प्राप्त और 105 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। जिले में करीब 15 दिनों से अवैध मदरसों पर कार्रवाई चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी मदरसे नियमों को दरकिनार कर संचालित हो रहे थे। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से जिले में अवैध मदरसा संचालकों के बीच अफरा तफरी मच गई। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

देखें वीडियो-

अधिकांश मदरसे चोरी छिपे किए जा रहे थे संचालित

इससे पहले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने जानकारी देते हुए बताया था कि ‘‘श्रावस्ती में कुल 297 मदरसे हैं, जिनमें 192 गैर मान्यता प्राप्त हैं। दो हफ्ते पहले नेपाल सीमा की 15 किलोमीटर परिधि में भारतीय क्षेत्र में 10 मदरसों को बंद कराया गया। इनमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मदरसे चोरी छिपे संचालित किए जा रहे थे, कुछ अवैध तौर पर किराए के मकानों या घरों में और कुछ अर्धनिर्मित भवनों में संचालित किए जा रहे थे।

(रिपोर्ट- उमेश चन्द्रा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *