ट्रिपल मर्डर के आरोपी साइको किलर ने जेल से अपनी बहन को दी धमकी, ‘पैसे दे नहीं तो तेरे बच्चे मार दूंगा’


Victim and accused
Image Source : INDIA TV
पीड़िता बहन (बाएं), हत्या का आरोपी (दाएं)

भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित अय्यप्पा मंदिर के गार्ड ओर प्रतापनगर थाना क्षेत्र में अपने दो दोस्तों की हत्या करने वाला सीरियल सस्पेक्टेड साइको किलर न अब जेल से अपनी बहन को धमका रहा है। इस मामले में भीलवाडा एसपी के निर्देश पर मंगलवार को शहर के प्रतापनगर थाने में आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

22 अप्रैल के दिन भीलवाड़ा शहर के अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार व बापूनगर में दो दोस्तों की हत्या के आरोपी 45 वर्षीय सस्पेक्टेड साइको किलर दीपक नायर अजमेर सेंट्रल जेल में बंद है, जहां दीपक नायर जेल में लगे एसटीडी फोन से रविवार शाम को अपनी बहन को फोन पर धमकाते हुए कहा कि मुझे पैसे की जरूरत है जल्द मेरे को पैसे दिए जाएं नहीं तो मैं जेल से बाहर आने के बाद तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा।

पीड़िता ने पुलिस से मांगी मदद

हत्या के आरोपी दीपक की बहन ने सोमवार को भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह को शिकायत दी और मदद की गुहार लगाई। दीपक की बहन ने कहा की दीपक का फोन रविवार शाम को अजमेर जेल से मेरे पास आया। उसने कहा मुझे पैसों की जरूरत है। मैं अगर बाहर निकल गया तो समाज , मंदिर वालों व सबको देख लूंगा। सबने मुझे फंसाया है। आज सुबह भी जेल से मेरे पास फोन आया। मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है, यह चीज मैं पहले ही बता चुकी हूं। मुझे धमकाया जा रहा है। मेरे बच्चों को मारने की धमकी दे रहा है।

पुलिस का बयान

इस मामले में भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के रहने वाले सस्पेक्ट साइको किलर ने पूर्व में तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी दीपक नायर अजमेर सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद है। आरोपी दीपक नायर की बहन भीलवाड़ा एसपी को रिपोर्ट दी है कि वह फोन करके उसे धमका रहा है। इस मामले में भीलवाड़ा एसपी के धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाने में तीन हत्याओं के आरोपी दीपक नायर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(भीलवाड़ा से सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *