Jio Home में मिलेगी 1Gbps तक की धमाकेदार स्पीड, एक प्लान से पूरे घर को मिलेगा इंटरनेट डेटा


Jio Home, jio home app, jio home kya hai, Jio Home 1Gbps Plan, jio home kya hai in hindi, jio home p
Image Source : फाइल फोटो
रिलायंस जियो अपने करोडों यूजर्स को कई तरह के सस्ते प्लान्स ऑफर करता है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 49.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मौजूद है।अपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। जियो के पास सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई सारे धांसू प्लान्स मौजूद है। जियो की तरफ से हाल ही में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने जियो फाइबर का नाम बदल कर Jio Home कर दिया है। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो जियो होम आपकी बड़ी टेंशन खत्म कर सकता है।

आपको बता दें कि Jio Home रिलायंस जियो की एक ऐसी सर्विस है जिसमें यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। जियो होम के प्लान्स की बात करें तो इसमें कई सारे प्लान्स मिलते हैं। कुछ प्लान्स तो ऐसे हैं जिसमें 1Gbps तक की हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती है। जियो होम प्लान्स के साथ में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है और इसके साथ ही कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

पूरे घर की टेंशन होगी खत्म

अगर आप जियो होम का कनेक्शन लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि कनेक्शन के साथ अगर आप एनुअल प्लान लेते हैं तो आपको किसी भी तरह का इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। अगर आप 6 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टालेशन चार्ज देना पड़ेगा। वहीं अगर आप क्वाटर्ली प्लान लेते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टालेशन चार्ज देना पड़ेगा। Jio Home कनेक्शन में आपको WiFi राउटर, 4K UHS स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स और एक वॉयस एक्टिवेटेड रिमोट मिलेगा।

अगर आप के घर में कई लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए मोबाइल में बार बार मंथली रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है तो आप आपके लिए Jio Home एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Jio Home कनेक्शन लेकर आप WiFi के जरिए एक साथ कई सारे मोबाइल फोन्स में इंटरनेट डेटा चला सकते हैं। आइए आपको Jio Home के किफायती प्लान्स के बारे में बताते हैं।

Jio Home के धमाकेदार प्लान्स

  1. Jio Home के मंथली प्लान की कीमत 399 रुपये है। इसमें आपको 30Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
  2. अगर आपको अधिक डेटा स्पीड चाहिए तो आप 100Mbps वाले प्लान की तरफ  जा सकते हैं। इसकी कीमत 699 रुपये है। 
  3. Jio Home में 150Mbps स्पीड वाला प्लान भी मौजूद है। इसके लिए आपको 999 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे।
  4. अगर आपको 300Mbps वाला प्लान चाहिए तो इसके लिए आपको 1499 रुपये हर महीने खर्च करने पड़ेंगे।
  5. जियो होम यूजर्स को 500Mbps वाला प्लान भी ऑफर करता है। इसके लिए आपको हर महीने 2499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
  6. Jio Home में 1Gbps स्पीड वाला प्लान भी मौजूद है। इस प्लान के लिए आपको हर महीने 3999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
  7. आपको ध्यान रखना होगा कि इन सभी प्लान्स की कीमत के साथ GST अलग से देना होगा।

यह भी पढ़ें- Flipkart में 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा धांसू फोन, फीचर- 108MP कैमरा, 12GB RAM और डायनेमिक आईलैंड





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *