एमएस धोनी के बयान से खलबली, कई खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी, हो सकती है छुट्टी


ms dhoni
Image Source : PTI
एमएस धोनी

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तो आईपीएल का ये सीजन समाप्त हो चुका है। लेकिन टीम अब अगले साल की तैयारी में अभी से जुटती हुई नजर आ रही है। टीम के दो मैच बाकी हैं, इन्हें अगर जीत भी लिया जाए तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा। हां, इतना जरूर है कि टीम बॉटम पर फिनिश करने से बच जाएगी। इस बीच मंगलवार को जब चेन्नई और राजस्थान की टीमें आमने सामने आईं तो टॉस के वक्त ही कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा ऐलान कर दिया। इससे लगता है कि टीम से अगले साल तक कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी, उनके लिए खतरे की घंटी बज गई है। 

धोनी ने शुरू कर दी है अगले साल के आईपीएल की तैयारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी टॉस के लिए आए तो उन्होंने कहा कि हम अपनी बल्लेबाजी पर काम करना चाहते हैं। उनका कहना था कि वे ये देख रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। साथ ही उन्होंने माना कि टीम को गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। धोनी ने कहा कि इस साल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब अगले साल के जवाबों को तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि टीम के संयोजन में कौन से खिलाड़ी फिट बैठते हैं, जो अगले साल की नीलामी से पहले चुने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर तरह के शॉट खेले जाएंगे, इसके लिए चयन करना जरूरी है। 

कई खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

वैसे तो धोनी ने साफ साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन इसका अगर मतलब निकाला जाए तो वे ये कहना चाहते हैं कि वे ये देख रहे हैं कि अगले साल की नीलामी से पहले उन्हें किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है, जो टीम के लिए लाभदायक हों और लंबे समय तक खेल सकें। साफ है कि जो खिलाड़ी इस साल अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं, उनकी छुट्टी करीब करीब तय है, लेकिन इसका फैसला अभी नहीं हो सकता है कि अगले साल की नीलामी से पहले किया जाए। 

अगले साल के आईपीएल से पहले होगी मिनी ऑक्शन 

इस साल के आईपीएल से पहले पिछले ही साल बड़ी नीलामी हुई थी, यानी ये टीम करीब तीन साल के लिए है, लेकिन छोटी नीलामी तो होगी ही, जो होती है। ऐसे में ये जरूरी नहीं है कि टीम कितने खिलाड़ी रिटेन करे, जैसा कि पिछले साल था। टीम जिसे भी चाहे रिलीज कर नए खिलाड़ियों पर अगले साल से पहले बोली लगा सकती है। अब उन खिलाड़ियों को सावधान होने की जरूरत है, जो इस साल मोटी रकम लेकर भी टीम की जीत में कोई भी योगदान नहीं दे पाए हैं। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *