TIME ने पहली बार जारी की दुनिया के टॉप 100 परोपकारियों की लिस्ट, अंबानी परिवार के ये दो लोग भी शामिल


TIME100 Philanthropy 2025, time, time magazine, TIME 100 Philanthropy, TIME 100 Philanthropy 2025, m

Photo:PTI TIME ने पहली बार इस तरह की कोई लिस्ट जारी की है

अमेरिका की दिग्गज टाइम मैगजीन ने पहली बार TIME100 Philanthropy 2025 की लिस्ट जारी की है। टाइम ने इसमें दुनिया के टॉप 100 परोपकारों को शामिल किया है। टाइम द्वारा जारी की गई इस तरह की पहली लिस्ट में भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी जगह दी है। दुनिया के प्रमुख परोपकारों की लिस्ट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा और भी कई भारतीयों के नाम शामिल हैं।

लिस्ट में दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम भी शामिल

टाइम ने इस लिस्ट में शामिल किए गए 100 लोगों को 4 अलग-अलग कैटेगरी- टाइटन्स, लीडर्स, ट्रेलब्लेजर्स और इनोवेटर्स में बांटा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को टाइटन्स कैटेगरी के तहत इस लिस्ट में शामिल किया गया है। टाइम ने कहा है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी करोड़ों लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में अद्भुत काम कर रहे हैं। इस कैटेगरी में भारतीय आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम भी शामिल है, जो भारत में शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

टाइम ने आंत्रेप्रेन्यॉर और इंवेस्टर निखिल कामथ को भी दी लिस्ट में जगह

TIME100 Philanthropy 2025 के ट्रेलब्लेजर्स कैटेगरी में भारत के जाने-माने युवा आंत्रेप्रेन्यॉर और इंवेस्टर निखिल कामथ को शामिल किया गया है। निखिल कामथ ने देश के बेहतर भविष्य के लिए मोटी रकम दान कर रहे हैं और बाकी युवाओं को भी दान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस लिस्ट के इनोवेटर्स कैटेगरी में भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार और लेखक आनंद गिरिधरदास का नाम शामिल किया गया है। टाइम ने अपनी इस लिस्ट में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट, इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *