तेज प्रताप के रिलेशनशिप के ऐलान पर भड़के जीतन राम मांझी, पूछा-‘किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद क्यों की’?


 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
Image Source : FILE-PTI
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

पटनाः लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपनी निंजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। तेज प्रताप के इस ऐलान पर अब प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप और लालू परिवार पर निशाना साधा है।

मांझी ने साधा लालू परिवार पर निशाना

जीतन राम मांझी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर रहा कि ”दरोग़ा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी। तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा”।

तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप का किया ऐलान

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अनुष्का यादव के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को जाहिर किया। पोस्ट में कहा गया है कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव पिछले 12 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और रिलेशनशिप में हैं।

पोस्ट में लिखा है, “मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस फोटो में मेरे साथ जो शख्स दिख रहा है, वह अनुष्ठान यादव है! हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।” पोस्ट में लिखा है, “मैं यह बात आप सभी से काफी समय से शेयर करना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए मैं आप सभी के सामने अपने दिल की बात कह रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे समझेंगे।”

बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में आरजेडी के तत्कालीन विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *