
रविवार, 1 जून को नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों के लिए भी काफी चीजें बदल जाएंगी। 1 जून से होने वाले ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। नए महीने की शुरुआत से मोटे तौर पर 4 चीजें बदलने जा रही हैं। इनमें चार चीजों में एलपीसी गैस सिलेंडर के दाम, सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ के दाम, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और ईपीएफओ शामिल हैं। आइए जानते हैं।
ईपीएफओ
भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन आने वाले ईपीएफओ में 1 जून से बड़ा बदलाव हो सकता है। सरकार 1 जून को ईपीएफओ 3.0 लॉन्च कर सकती है। ईपीएफओ 3.0 के तहत ईपीएफओ के अधीन आने वाले करोड़ों कर्मचारी सीधे एटीएम की मदद से पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
एलपीजी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। लिहाजा, इस बार भी 1 जून को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में जरूरत के हिसाब से बदलाव हो सकता है। बताते चलें कि 1 मई को जहां 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं दूसरी ओर, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 17 रुपये कम किए गए थे।
सीएनजी, पीएनजी, एटीएफ
रसोई गैस की तरह ही, हर महीने की पहली तारीख को पीएनजी और एटीएफ की कीमतों में भी संशोधन किया जाएगा। बताते चलें कि पीएनजी भी रसोई गैस होती है, जो पाइप के माध्यम से सीधे रसोई घरों में पहुंचाई जाती है। वहीं दूसरी ओर, एटीएफ एक ईंधन है, जिसका इस्तेमाल हवाई जहाज उड़ाने में किया जाता है। इनके अलावा, 1 जून को सीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड
कोटक महिंद्रा बैंक अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर एक तय लिमिट के बाद पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की खरीद पर 1 प्रतिशत का नया चार्ज वसूलेगा। बैंक ने अलग-अलग कार्ड के लिए 35,000 रुपये और 50,000 रुपये की लिमिट तय की है। अगर कोई ग्राहक एक बिलिंग साइकल में इस लिमिट के आगे खरीदारी करता है तो उसे 1 प्रतिशत की फीस चुकानी होगी।
