Vivo ने लॉन्च किया iPhone 16 की तरह दिखने वाला फोन, मिलेगी 6500mAh की दमदार बैटरी


Vivo S30 Series
Image Source : VIVO
वीवो एस30 सीरीज

Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini लॉन्च हो गए हैं। वीवो के इन दोनों फोन का डिजाइन iPhone 16 की तरह है, जिसमें वर्टिकली अलाइंड दो कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा S सीरीज के ये फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। यही नहीं, इस सीरीज में चीनी ब्रांड ने MediaTek का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। 

कितनी है कीमत?

Vivo S30 Pro Mini को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 512GB में लॉन्च किया गया है। वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2699 यानी लगभग 32,000 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः CNY 2999 (लगभग 25,000 रुपये) और CNY 3299 (लगभग 38,000 रुपये) में आएंगे। इस फोन को कोकोआ ब्लैक, लेमन यैलो, मिंट ग्रीन और पीच पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।







वेरिएंट्स Vivo S30 Vivo S30 Pro Mini
12GB रैम + 256GB CNY 2699 (लगभग 32,000 रुपये) CNY 3499 (लगभग 40,000 रुपये)
12GB रैम + 512GB CNY 2999 (लगभग 25,000 रुपये) CNY 3799 (लगभग 45,000 रुपये)
16GB रैम + 512GB CNY 3299 (लगभग 38,000 रुपये) CNY 3999 (लगभग 47,000 रुपये)

Vivo S30 Pro Mini को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 512GB में लॉन्च किया गया है।  इसकी शुरुआती कीमत CNY 3499 यानी लगभग 40,000 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः CNY 3799 (लगभग 45,000 रुपये) और CNY 3999 (लगभग 47,000 रुपये) में आएंगे। इस फोन को कोकोआ ब्लैक, लेमन यैलो, मिंट ग्रीन और कूल बेरी पाउडर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Vivo S30 में क्या है खास?

  • इस फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
  • वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन OIS, 50MP का पेरीस्कोप और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी और 90W का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करेगा।

Vivo S30 Pro Mini में क्या है खास?

  • वीवो का यह फोन 6.31 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
  • वीवो के इस फोन के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें भी 50MP का मेन OIS, 50MP का पेरीस्कोप और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन भी 6,500mAh की दमदार बैटरी और 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह भी Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करेगा। साथ ही, इसमें IP69 और IP69 रेटिंग्स दिए गए हैं।

Vivo की यह S सीरीज खास तौर पर स्टाइलिश डिजाइन और दमदार कैमरा फीचर्स के लिए यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में वीवो इस सीरीज को नए नाम से पेश करता है।

यह भी पढ़ें –





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *