संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल बनीं मां, बेटा हुआ या बेटी?


sharmin segal
Image Source : INSTAGRAM
शर्मिन सहगल बनीं मां

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘हीरामंडी’ से सुर्खियां बटोरने वालीं संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने पति अमन वर्मा के साथ अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है। अप्रैल में ही शर्मिन सहगल की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। अब खबर है कि अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, अब तक शर्मिन सहगल या उनके पति अमन वर्मा ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी का ऐलान नहीं किया है।

शर्मिन सहगल ने बेटे को दिया जन्म

विक्की लालवानी की रिपोर्ट के अनुसार, शर्मिन ने 28 मई को अपने बच्चे को जन्म दिया। शर्मिन नवंबर 2023 में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमन मेहता के साथ इटली में शादी के बंधन में बंधी थीं। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें शर्मिन और अमन के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद शर्मिन, अमन के साथ अहमदाबाद शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई आ गई थीं।

हीरामंडी में आलमजेब के किरदार में नजर आई थीं शर्मिन सहगल

वर्क फ्रंट की बात करें तो शर्मिन सहगल को संजय लीला भंसाली आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर मई 2024 में हुआ था। उन्होंने पीरियड ड्रामा सीरीज में आलमज़ेब की लीड भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले। सीरीज की सफलता के बाद ही संजय लीला भंसाली ने इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया था, हालांकि इससे जुड़ी और कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आई है।

2019 में किया बॉलीवुड डेब्यू

 शर्मिन ने 2019 में ‘मलाल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन तले बनी थी और इस फिल्म में उनके सह-कलाकार मीजान जाफरी थे। इसके पहले उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे प्रोजेक्ट में संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ में भी अभिनय किया, जिसमें जैकी श्रॉफ और प्रतीक गांधी जैसे कलाकार नजर आए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *